कानपुर में चौकी में घुसकर तोड़फोड़ एसआई को पीटा, चार गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Navsheel-Dham-Police-Outpost-1769267880000_m.webpसंवाद सहयोगी, कल्याणपुर(कानपुर)। दो पक्षों के विवाद को रोकने व समझाने के दौरान लोगों ने गुरुवार रात कल्याणपुर की नवशीलधाम पुलिस चौकी में घुसकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से मारपीट व तोड़फोड़ की। थाने के दारोगा ने 11 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कराया, जिसमें चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अन्य की तलाश में टीम लगी है।
कल्याणपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक रोहित सिंह के मुताबिक, गुरुवार रात ड्यूटी खत्म होने के बाद वह नवशीलधाम पुलिस चौकी पहुंचे। चौकी के बाहर प्रिंस पटेल और दो-तीन लोगो के साथ मुहल्ले के आदित्य पटेल, सचिन पटेल उर्फ डागा, शोभित, आशुतोष तिवारी, आशीष पटेल, सावन शुक्ला तीन-चार अज्ञात साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे। उन्होंने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो वे लोग उनसे झगड़ते हुए चौकी के अंदर घुस गए और मारपीट व तोड़फोड़ कर दी।
घटना की जानकारी कल्याणपुर थाने में दी। पुलिस फोर्स पहुंचने पर आरोपित भाग गए। रोहित सिंह ने 11 आरोपितों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट समेत धाराओं में मुकदमा लिखवाया, जिसमें चार को दबिश देकर दबोच लिया। एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपित आदित्य, प्रिंस कनौजिया, अंशु समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।अन्य की तलाश की जा रही है।
इधर, ई-रिक्शा चालक को चप्पल से पीटने वाला गिरफ्तार
कल्याणपुर क्रासिंग के पास ई-रिक्शा चालक को चप्पल से पीटने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को प्रचलित वीडियो के जरिए पहचाना गया था। इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो प्रचलित हुआ था, जिसमें कल्याणपुर क्रासिंग के पास सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा चालक को एक युवक चप्पलों और लात-घूसों से पीटते दिखा। वीडियो कल्याणपुर क्रासिंग के पास का बताया गया। पुलिस ने जांच की और वीडियो के आधार पर आरोपित की पहचान कल्याणपुर कला निवासी नीरज सिंह के रूप की। कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि युवक के खिलाफ पहले से ही कल्याणपुर और काकादेव थाने में छह मुकदमे हैं। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Pages:
[1]