Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

खुद को सरकारी अधिकारी बताकर व्यक्ति ने ठगे 32 लाख रुपये, इंडियन ऑयल में नौकरी का दिया था झांसा; गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/thug-1769269043233_m.webp

इंडियन आयल में नौकरी का झांसा देकर 32 लाख ठगने वाला गिरफ्तार (फाइल फोटो)



राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने शहर में सक्रिय एक फर्जी नौकरी रैकेट का राजफाश करते हुए एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने खुद को केंद्र सरकार का बड़ा अधिकारी बताकर तीन युवाओं से इंडियन आयल कार्पोरेशन (आइओसीएल) में नौकरी दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपये ठग लिए।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि दक्षिण कोलकाता के पाटुली थाना क्षेत्र से हुई इस गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले राजफाश हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान कृष्णेंदु चटर्जी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, कृष्णेंदु ने पाटुली के एक बाजार में दो युवकों और एक युवती से मुलाकात कर उन्हें विश्वास दिलाया कि वह केंद्र सरकार का एक वरिष्ठ अधिकारी है और उसके संबंध सीधे केंद्रीय मंत्रियों से हैं। अपनी बात को सच साबित करने के लिए उसने पीडि़तों को फर्जी पहचान पत्र भी दिखाए।
पीडि़तों ने गहने गिरवी रखकर जुटाए थे 32 लाख रुपये

नौकरी की चाहत में तीनों युवाओं ने झांसे में आकर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के गहने गिरवी रखकर मोटी रकम जुटाई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपित को 32 लाख रुपये में से 22 लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर किए गए, जबकि 10 लाख रुपये नकद दिए गए।

रुपये मिलने के बाद आरोपित ने पीडि़तों से संपर्क तोड़ दिया और अपना फोन बंद कर लिया। इसके बाद पीडि़तों ने पाटुली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पांच अलग-अलग पते वाले आधार कार्ड मिलेपुलिस को आरोपित के पास से अलग-अलग पते वाले पांच आधार कार्ड मिले हैं।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कृष्णेंदु काफी शातिर तरीके से अपनी पहचान छिपाता था। जांचकर्ताओं का कहना है कि वह हर बार नए पते पर घर किराए पर लेने के बाद एक नया आधार कार्ड बनवा लेता था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपित से यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने ये फर्जी आधार कार्ड कैसे बनवाए।

बजट सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 27 जनवरी को विपक्ष संग होगा मंथन
Pages: [1]
View full version: खुद को सरकारी अधिकारी बताकर व्यक्ति ने ठगे 32 लाख रुपये, इंडियन ऑयल में नौकरी का दिया था झांसा; गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com