UPI का लगातार हो रहा विस्तार, अब जापान में भी शुरू हो सकती है सर्विस
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/UPI-1769269102621_m.webpधीरे-धीरे विदेशों में पांव पसार रहा यूपीआई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत का क्यूआर कोड आधारित भुगतान नेटवर्क यानी यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार विस्तार हो रहा है। जल्द ही जापान में भी इसकी सेवाएं शुरू हो सकती है।
निक्केई एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, जापान की आइटी सेवा कंपनी एनटीटी डाटा ने नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ मिलकर वित्त वर्ष 2025-26 में यूपीआई को लेकर जापान में परीक्षण शुरू करने की योजना बनाई है।
क्या है उद्देश्य?
इसका उद्देश्य भारतीय पर्यटकों को यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा प्रदान करना है, जिससे उनके भारतीय बैंक खातों से ही राशि काटी जा सकेगी।
पिछले साल 3.15 लाख भारतीयों ने की जापान की यात्रा
यह कदम जापान में भारतीय पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। 2025 में करीब 3.15 लाख भारतीयों ने जापान की यात्रा की और इसमें वार्षिक आधार पर 35 प्रतिशत की वृद्धि रही है। एनटीटी डाटा जापानी व्यापारियों के साथ यूपीआई को बढ़ावा देने की संभावना पर काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें: EPFO में बड़ा बदलाव: PF का पैसा UPI से कब निकाल सकते हैं? पूरी डिटेल
Pages:
[1]