Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

Bihar Board 2026: मैट्रिक-इंटर परीक्षार्थी ध्यान दें; प्रवेश और जरूरी नियम जारी, देरी पर नहीं म‍िलेगी एंट्री

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/Bihar-Board-1769269770074_m.webp

बिहार बोर्ड ने जारी किए आवश्‍यक न‍िर्देश। सांकेत‍िक तस्‍वीर



जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Board Matric-Inter Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) तथा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों में प्रवेश को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया है।

परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना है। केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा।

जारी सूचना के अनुसार मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा दो 13 फरवरी तक आयोजित होगी।
परीक्षा केंद्र में सुबह 8.30 से मिलेगा प्रवेश, नौ बजे बंद हो जाएगा गेट

निर्देश के अनुसार, प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व, यानी सुबह 8.30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा।

परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार सुबह नौ बजे बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को दोपहर 2 बजे परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व, यानी 1 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी।

परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार दोपहर 1.30 बजे बंद कर दिया जाएगा। समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि देर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे में परीक्षा से वंचित होने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की होगी।
निर्देशों का पालन अनिवार्य

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों, परीक्षा केंद्राधीक्षकों, विद्यालय प्रधानों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की है कि जारी निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करें, ताकि परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से किया जा सके।
इंटर की 1,762 और मैट्रिक की 1,699 केंद्रों पर होगी परीक्षा


मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी। मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में राज्य भर से 15 लाख 12 हजार 963 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इसके लिए 1,699 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटर वार्षिक परीक्षा में 13 लाख 17 हजार 846 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 1,762 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Pages: [1]
View full version: Bihar Board 2026: मैट्रिक-इंटर परीक्षार्थी ध्यान दें; प्रवेश और जरूरी नियम जारी, देरी पर नहीं म‍िलेगी एंट्री

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com