ED के रडार पर आए रोहतास की जमीन खरीदने वाले ज्वेलर्स, कम दाम पर खरीदी थी करोड़ों की भूमि
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/download-1769269898679_m.webpराज्य ब्यूरो, लखनऊ। निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप को लेकर रोहतास समूह की जांच कर रहे ईडी के रडार पर दो ज्वेलर भी आ गए हैं। इन ज्वेलरों ने रोहतास समूह से करोड़ों रुपये की भूमि काफी कम दरों पर खरीदी थी। ईडी के अधिकारी जल्द ही दोनों ज्वेलरों को पूछताछ के लिए समन भेजने की तैयारी कर रहे हैं।
ईडी ने शुक्रवार को रोहतास समूह और उसकी सहयोगी कंपनियों की 350 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया था। ईडी की अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि रोहतास के विरुद्ध जब निवेशकों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करानी शुरू की तो कंपनी के प्रमोटरों ने दलालों के माध्यम से दोनों ज्वेलरों को संबंधित भूमि कम दरों पर बेच दी थी।
110 करोड़ रुपये की खरीदी थी जमीन
लखनऊ के एक बड़े ज्वेलर ने रोहतास समूह की 110 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी थी, जबकि कागजों पर जमीन की कीमत केवल 40 करोड़ रुपये दिखाई गई थी। ईडी ने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में वर्ष 2021-22 में दर्ज की गई 83 एफआइआर के आधार रोहतास के प्रमोटर दीपक रस्तोगी व उनके सहयोगियों के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के मामले की जांच शुरू की थी।
रोहतास के प्रमोटर ने सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड और रोहतास प्लूमेरिया टाउनशिप में निवेशकों को 30 माह में फ्लैट देने का वायदा कर करोड़ों रुपये एकत्र किए थे।
Pages:
[1]