cy520520 Publish time Yesterday 22:26

कांग्रेस नेता ने महिला से मांगा मोबाइल नंबर, बस अड्डे पर हंगामे के बाद पैर छूकर माफी मांगी; वीडियो वायरल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/congress-leader-(1)-1769274286280_m.webp

वायरल वीडियो में महिला को समझाते कांग्रेस नेता।



जागरण संवाददाता, पानीपत। बस अड्डा में एक महिला ने कांग्रेस नेता और इसराना विधानसभा से टिकट की दौड़ में रहे सतपाल वाल्मीकि की जमकर क्लास ली। हालांकि, कांग्रेस नेता ने महिला के पैर छूकर माफी मांगी। इस मामले का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्राइवेट बस में सवार होकर आई महिला का आरोप है कि नेता ने उनसे मोबाइल नंबर मांगा जिसको लेकर ये हंगामा हुआ। इस संबंध में महिला की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार, सतपाल वाल्मीकि एक निजी बस में सवार थे। आरोप है कि बस में सफर कर रही एक महिला को देखकर उन्होंने उससे उसका मोबाइल नंबर मांगने की कोशिश की।

महिला ने जब इसका विरोध किया और फोन पर अपने स्वजन व ग्रामीणों को इसकी जानकारी दे दी। बस पानीपत बस स्टैंड पर पहुंची, वहां पहले से ही काफी संख्या में ग्रामीण और महिला के स्वजन इकट्ठा थे। सतपाल वाल्मीकि बस से नीचे उतरे, ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया।

ग्रामीणों का गुस्सा देखकर नेताजी के हाथ-पांव फूल गए। भीड़ ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई और उनके इस कृत्य को शर्मनाक बताया। हालांकि सतपाल वाल्मीकि ने खुद को ग्रामीणों के बीच घिरा देख सतपाल वाल्मीकि ने माफी मांगनी।

वीडियो में भी दिख रहा है कि सतपाल वाल्मीकि महिला के सामने बार-बार झुक रहे हैं। उन्होंने 10 से ज्यादा बार महिला के पैर पकड़े और उसे अपनी बहन बताते हुए जान बख्शने की गुहार लगाई। वह बार-बार कहते नजर आए मुझसे गलती हो गई बहन, मुझे माफ कर दो।
टिकट की दौड़ में थे शामिल

सतपाल वाल्मीकि इसराना विधानसभा क्षेत्र से सक्रिय राजनीति में हैं और 2024 के चुनावों में कांग्रेस की ओर से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए भी असहज स्थिति पैदा हो गई।
साइबर ठगी को लेकर सुझाव दिया था

कांग्रेस नेता सतपाल वाल्मीकि का कहना है कि बस में सफर करते वक्त एक महिला साइबर ठगी को लेकर बात कर रही थी। उसी को लेकर ये नंबर साइबर में देने के लिए कहा और अकाउंट बंद करवाने की बात कही थी। बहन को कुछ गलत फहमी हुई है। हालांकि मैंने बहन से गलती भी मानी है।
Pages: [1]
View full version: कांग्रेस नेता ने महिला से मांगा मोबाइल नंबर, बस अड्डे पर हंगामे के बाद पैर छूकर माफी मांगी; वीडियो वायरल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com