तिरुपति मंदिर के लड्डू मिलावट मामले में TTD कर्मचारी और घी सप्लायर आरोपित, CBI ने फाइनल चार्जशीट की दाखिल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/24/article/image/laddoo-1769274982646_m.webpतिरुपति मंदिर के लड्डू मिलावट मामले में TTD कर्मचारी और घी सप्लायर आरोपित (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तिरुपति लड्डू प्रसाद में घी की मिलावट के मामले में सीबीआइ की विशेष जांच दल ने जांच पूरी करते हुए स्थानीय अदालत में अंतिम चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कुछ कर्मचारियों, कई घी सप्लायरों और अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है।
यह चार्जशीट नेल्लोर की एसीबी कोर्ट में दाखिल की गई।जांच में सामने आया है कि मिलावटी घी तैयार करने के लिए पाम आयल, पाम कर्नेल आयल और पामोलीन का इस्तेमाल किया गया। साथ ही लैब टेस्ट वैल्यू संतुलित रखने और खुशबू बनाए रखने के लिए बीटा कैरोटीन, एसिटिक एसिड एस्टर और कृत्रिम घी फ्लेवर जैसे रसायन मिलाए गए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने 2024 में आरोप लगाया था कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के कार्यकाल में तिरुपति लड्डू बनाने में पशु वसा का उपयोग हुआ, जिससे देशभर में राजनीतिक विवाद और श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया था।
\“तुरंत लगा देंगे 100 % टैरिफ\“, चीन के साथ ट्रेड डील को लेकर ट्रंप ने कनाडा को दी धमकी
Pages:
[1]