LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

बर्फीले तूफान की आशंका से अमेरिका में 9000 से अधिक उड़ानें रद, 15 राज्यों में इमरजेंसी; करोड़ों लोगों को चेतावनी जारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/jagran-photo-1769286928195_m.webp

बर्फीले तूफान की आशंका से अमेरिका में 9000 से अधिक उड़ानें रद (फोटो- रॉयटर)



एपी, डलास। अमेरिका में बड़े बर्फीले तूफान की आशंका से शनिवार और रविवार को उड़ान भरने वाली 9,000 से अधिक उड़ानें रद कर दी गईं। इस तूफान से देश के अधिकतर हिस्सों में तबाही मचने की उम्मीद है, जिससे कई दिनों तक बिजली गुल हो सकती है और मुख्य सड़कें जाम हो सकती हैं। न्यू मैक्सिको से न्यू इंग्लैंड तक लगभग 14 करोड़ लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है और 15 राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उनका प्रशासन राज्य एवं स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है और फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।

राष्ट्रीय मौसम विभाग ने कहा कि उत्तरी टेक्सास में शुक्रवार को रातभर बर्फ और ओले गिरे। विभाग ने एक्स पर कहा कहा, \“\“ठंड खतरनाक रूप से इलाके में फैल रही हैं और यह सोमवार तक बनी रहेगी। अगली कुछ रातों में तापमान माइनस 24 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

सीएनएन के मुताबिक, अमेरिका की दो-तिहाई आबादी एक बर्फीले तूफान और अत्यधिक ठंड का सामना करने जा रही है। तूफान की बर्फ टेक्सास से न्यू इंग्लैंड तक 2,000 मील से अधिक इलाके में फैलेगी। शुक्रवार को ओक्लाहामा में बर्फबारी और ओलावृष्टि होती रही।

मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण से गुजरने के बाद तूफान उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा, जिससे वाशिंगटन से न्यूयार्क और बोस्टन तक लगभग एक फुट बर्फ गिरेगी। कई दिनों की भारी बर्फबारी के बाद ग्रामीण लुईस काउंटी और ऊपरी न्यूयॉर्क के अन्य हिस्सों में सुबह होने से ठीक पहले तापमान माइनस 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

मिडवेस्ट में तापमान माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बिस्मार्क और नार्थ डकोटा में तापमान माइनस 41 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

जन सुविधाओं से जुड़ी कंपनियों ने बिजली कटौती की तैयारी कर ली है क्योंकि बर्फ से ढके पेड़ और बिजली की लाइनें तूफान गुजरने के काफी समय बाद तक गिरते रह सकते हैं। संघीय सरकार ने लगभग 30 खोजी और बचाव दलों को तैयार रखा है।

फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (फेमा) के अनुसार, अधिकारियों ने तूफान के मार्ग वाले पूरे क्षेत्र में 70 लाख से अधिक भोजन के पैकेट, छह लाख कंबल और 300 जनरेटर की तैयारी की है।

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के अनुसार, टेक्सास से वर्जीनिया तक कम से कम 11 राज्यों के अधिकांश घरों में बिजली से हीटिंग होती है। पांच वर्ष पहले एक शीत लहर ने अधिकांश पावर ग्रिड को ठप कर दिया था, जिससे लाखों लोग कई दिनों तक बिना बिजली के रहे और सैकड़ों मौतें हुई थी।
एअर इंडिया की न्यूयार्क व नेवार्क की उड़ानें आज और कल रद




एअर इंडिया ने अमेरिका में बर्फीले तूफान के पूर्वानुमान के कारण 25-26 जनवरी के लिए न्यूयार्क और नेवार्क को आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद कर दी हैं। एअर इंडिया दिल्ली और मुंबई से न्यूयार्क के लिए प्रतिदिन उड़ानें संचालित करती है। दिल्ली से नेवार्क के लिए भी प्रतिदिन उड़ानें हैं, लेकिन मुंबई और नेवार्क के बीच उड़ानें सप्ताह के कुछ खास दिनों में संचालित होती हैं। एयरलाइन ने यात्रियों की सहायता के लिए काल सेंटर नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं:- +91 1169329333, +91 1169329999
Pages: [1]
View full version: बर्फीले तूफान की आशंका से अमेरिका में 9000 से अधिक उड़ानें रद, 15 राज्यों में इमरजेंसी; करोड़ों लोगों को चेतावनी जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com