cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, यूपी में युवा वोटर्स और बीएलओ को किया जाएगा सम्मानित

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/IMG_20260124_184042-1769260435911-1769284850943_m.webp



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार 25 जनवरी को पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम अपराह्न दो बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित मरकरी आडिटोरियम में होगा। जिसमें महिला व युवा मतदाता सम्मानित किए जाएंगे।

इस वर्ष का थीम \“\“\“\“मेरा भारत-मेरा वोट\“\“\“\“ है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना तथा मतदाता जागरूकता को सशक्त बनाना है।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा होंगे। भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वर्ष 2011 से प्रत्येक वर्ष मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।

मतदाता दिवस पर महिलाओं व युवा मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ), बीएलओ सुपरवाइजर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) और जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र की मजबूती में मतदाताओं की भूमिका, मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर विचार साझा किए जाएंगे। इसके साथ ही निर्वाचन के बढ़ते कदम थीम जरनी आफ इलेक्शन पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
Pages: [1]
View full version: राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, यूपी में युवा वोटर्स और बीएलओ को किया जाएगा सम्मानित

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com