कानपुर में पुलिस मुठभेड़, महिला दरोगा से लूट का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/knpemco-1769304858335_m.webpबरामद मोटरसाइकिल। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण। कल्याणपुर के बारा सिरोही नहर पुल पर रविवार भोर पहर मुठभेड़ के दौरान लूट मामले में फरार चल रहे दूसरे शातिर लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,उसका तीसरा साथी मौके से भाग निकला। इससे पहले लुटेरे के एक साथी को बुधवार देर रात रावतपुर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
शातिरों ने 17 दिन पहले केशवपुरम में सेवानिवृत महिला दरोगा के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।फिलहाल घायल लुटेरे को सीएचसी भेज पुलिस फरार साथी की तलाश में जुटी है।
रावतपुर के केशवपुरम निवासी डिप्टी जेलर ज्ञानेंद्र स्वरूप दुबे की सीबीसीआइडी से सेवानिवृत दरोगा पत्नी मंजूलता के साथ बीते 8 जनवरी को दिनदहाड़े घर के बाहर से चेन लूट कर शातिर भाग निकले थे। खुलासे के लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई थी।पुलिस ने थाना स्तर से गैर जिलो तक लुटेरों की तलाश में लगी रही।
सर्विलांस और टावर लोकेशन की मदद ली,दर्जनों होटल ,लाज के अलावा लोकल नेटवर्क की जांच हुई,करीब 12 सौ सीसी कैमरे जांचने के साथ ही एक सैकड़ा संदिग्धों से पूंछताछ की गई थी।वही सघन चेकिंग के दौरान बीते बुधवार देर रात पुलिस ने रावतपुर के दलहन रोड पर मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे मूलरूप से गोंडा के पश्चिम कर्नलगंज के सकरउरा गांव निवासी नियाज़ अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि उसके दो साथी मौके से भाग निकले थे।
वही रविवार भोर पहर कल्याणपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम की कल्याणपुर के बारा सिरोही नहर पुल के पास लुटेरों से मुठभेड़ हो गई।पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका तो बाइक सवार युवक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ें- कानपुर के नवशीलधाम पुलिस चौकी में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़, चार गिरफ्तार
पकड़े गए युवक की पहचान शामली जिले के झिंझाना निवासी शातिर लुटेरे धनराज उर्फ विजय के रूप में हुई,शातिर ने लुटेरे नियाज़ अहमद के साथ मिलकर सेवानिवृत महिला के साथ हुई लूट की घटना कुबूल की है।उसके पास से देशी तमंचा,दो जिंदा कारतूस और तीन हजार रुपए बरामद हुए है।यही नहीं वो बाइक भी बरामद हुई है जिसे महिला के साथ लूट में इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस ने घायल लुटेरे को इलाज के लिए सीएचसी भेजा और अब पूंछताछ में जुटी है। डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि मुठभेड़ में लुटेरे नियाज़ अहमद के साथी शामली निवासी धनराज उर्फ विजय को गिरफ्तार किया गया है।उसके खिलाफ एक दर्जन मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं। उसे जेल भेजकर फरार साथी की तलाश की जा रही है।
Pages:
[1]