पार्षद सौरभ बेहड़ ने कबूला खुद पर हमले का राज, पत्नी की सहानुभूति के लिए रची साजिश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/suarabh-behad-1769305845005_m.webpअस्पताल में भर्ती सौरभ बेहड़। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। खुद पर हमला कराकर राजनीतिक भूचाल लाने वाले किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पार्षद पुत्र सौरभ बेहड़ पर अब पुलिस का शिकंजा कस गया है। शनिवार को सौरभ को आवास विकास पुलिस चौकी बुलाया गया, जहां पुलिस टीम ने उनसे कड़ी पूछताछ की।
सवालों की बौछार के आगे कई बार सौरभ बेहड़ निरुत्तर हुए, तो कई बार लड़खड़ाए। अंतत: उन्होंने यह बात स्वीकार कर ली कि पत्नी से विवाद था। उसकी सहानुभूति पाने के लिए उन्होंने इतना बड़ा षडयंत्र रचा और पर्दाफाश होने तक इस हरकत को छिपाया। पुलिस ने सौरभ को नोटिस रिसीव कराया कि जब भी जांच में सहयोग के लिए बुलाया जाएगा, उन्हें अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र और एलाइंस निवासी आवास विकास पार्षद सौरभ बेहड़ पर रविवार रात बिना नंबर प्लेट बाइक सवार तीन लोगों ने हमला कर दिया था। जिससे वह घायल हो गए थे और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सौरभ पर हुए हमले के बाद कांग्रेसियों के साथ भाजपा के दिग्गज नेता भी उनको देखने अस्पताल पहुंचे थे। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार दवाब बढ़ने लगा था।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार देर रात सिडकुल रोड से बाइक सवार हमलावर वंश कुमार, बादशाह और दीपक सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से दो तमंचे और एक चाकू बरामद किया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पार्षद सौरभ बेहड़ के दोस्त आदर्श कालोनी निवासी इंदर नारंग के कहने पर ही उन्होंने हमला किया था। इंदर नारंग से पूछताछ की तो पता चला कि सौरभ ने पत्नी की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए उस पर हमला करने का दवाब बनाया था।
इंदर को थाने से और तीनों हमलावरों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। साथ ही घटना के मुख्य साजिशकर्ता पार्षद सौरभ बेहड़ से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने नोटिस जारी किया था।
शनिवार को पार्षद सौरभ बेहड़ आवास विकास चौकी पहुंचे, जहां विवेचक ने उनसे हमले के कारणों के संबंध में करीब एक घंटे तक पूछताछ की। बताते हैं कि पुलिस के सवालों के आगे सौरभ कई बार लड़खड़ाए, कड़े सवालों पर उनको पसीना भी आया। लेकिन सौरभ ने स्वीकार भी कर लिया कि पत्नी से विवाद था, उनसे काफी दिनों से बोलचाल नहीं है। पत्नी की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए उन्होंने खुद पर हमला करवाया था। उन्हें नहीं पता था कि इसके बाद घटनाक्रम इतना बड़ा हो जाएगा।
कोतवाल ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे ने बताया कि सौरभ बेहड़ से अभी और पूछताछ होगी, उन्हें भविष्य में जांच के दौरान सहयोग करने के लिए नोटिस भी थमाया गया है।
यह भी पढ़ें- विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर हमले का खुलासा, दिल से उतर गया किडनी देने वाला बेटा
यह भी पढ़ें- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे ने खुद पर करवाया था हमला, पिता ने सरेआम मांगी माफी; फफक कर रो पड़े
यह भी पढ़ें- 1500 रुपये देकर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे ने खुद पर करवाया था हमला, चार गिरफ्तार
Pages:
[1]