LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

सुखवंत आत्महत्या: दर्ज नहीं हो सके एसएसपी के बयान, एसआईटी ने काशीपुर से दूसरे दिशा को किया मूव

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/manikant-mishra-1769306194283_m.webp

एसएसपी मणिकांत मिश्रा। फाइल फोटो



संस जागरण, काशीपुर। सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में गठित एसआईटी बीते कुछ दिनों से काशीपुर में डेरा डाली हुए थी। जिसमें शनिवार को एसआईटी के जांच के मामले में काशीपुर से दूसरे दिशा की तरफ मूव किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में शनिवार को एसआईटी द्वारा ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा का काशीपुर में बयान दर्ज करने की तैयारी थी। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से टीम काशीपुर में ही थी। शुक्रवार को मौसम खराब की वजह से जांच में कोई गति नहीं मिल पाई थी। जिससे शुक्रवार को टीम को वापस होना पड़ा था।

वहीं, शु क्रवार को मामले की जांच करने एवं एसएसपी का बयान लेने के लिए टीम काशीपुर पहुंचने वाली थी। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। जिससे एसआईटी की पूरी टीम काशीपुर नहीं पहुंच सकी थी। वहीं, इससे पहले एसआईटी ने गुरुवार को मृतक किसान सुखवंत सिंह के घर पहुंचकर पिता तेजा सिंह और सुखवंत सिंह के इकलौते बेटे गुरसहज के फिर बयान ले चुकी है। इसके साथ ही टीम ने जसपुर और काशीपुर के रजिस्ट्री कार्यालय से जमीन संबंधित साक्ष्यों और दस्तावेजों को एकत्र किए।

बताया जा रहा है कि मामले में एसआईटी बड़ी गहनता के साथ जांच कर रही है। सूत्र बताते हैं कि शनिवार को एसआईटी द्वारा एसएसपी का बयान दर्ज किया जाना था। लेकिन किन्ही कारणवश एसआईटी जांच के संदर्भ में शनिवार को दूसरे दिशा में मूव कर दिया है। इसमें अन्य पहलुओं की भी बारीकी से जांच किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सुखवंत आत्‍महत्‍या: यूएस नगर के एसएसपी से आज SIT करेगी पूछताछ, पुलिस मुख्यालय को सौंपेगी जांच

यह भी पढ़ें- सुखवंत आत्‍महत्‍या मामले में बड़ा अपडेट, SSP समेत तीन पुलिस कर्मी को बयान दर्ज कराने को एसआईटी का नोटिस
Pages: [1]
View full version: सुखवंत आत्महत्या: दर्ज नहीं हो सके एसएसपी के बयान, एसआईटी ने काशीपुर से दूसरे दिशा को किया मूव

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com