Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

फरीदाबाद में ग्रीनफील्ड-सेक्टर 45 कनेक्टिविटी के लिए बुढ़िया नाले पर बनेगा पुल, सर्वे का काम पूरा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Nale-1769306452551_m.webp

सुगम कनेक्टिविटी के लिए बुढ़िया नाले पर पुल बनाया जाएगा।



जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ग्रीनफील्ड क्षेत्र की सेक्टर-45 से सीधी व सुगम कनेक्टिविटी के लिए बुढ़िया नाले पर पुल बनाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। तीन अलाइमेंट पर पुल बनाया जा सकता है। अब इनमें से एक अलाइमेंट तय की जाएगी। इसके बाद एस्टीमेट तैयार होगा और फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। याद रहे यहां पुल बनाने की सिफारिश केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की है।

यहां पुल बनने से आसपास की आधा दर्जन कालोनियों व इतने ही सेक्टर में रहने वाले लोगों को होगा। फिलहाल ग्रीनफील्ड क्षेत्र के लोगों को यदि दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग जाना हो तो एनएचपीसी रेलवे अंडरपास से आवागमन करना पड़ता है। मानसून में सबसे अधिक दिक्कत होती है। इसलिए नई कनेक्टिविटी के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। याद रहे बुढ़िया नाला अरावली पहाड़ी से शुरू होता है और यमुना नदी में जाकर मिल जाता है।

नाला कई सेक्टरों व कालोनियों को विभाजित करता है। नगर योजनाकार विभाग से लाइसेंसशुदा कालोनियां ग्रीनफील्ड, चार्मवुड विलेज सहित अन्य कालोनियों के लोगों को यदि सेक्टर-45, 46, मेवला महाराजपुर, सेक्टर-21ए, बी, सी, डी आना-जाना हो तो सूरजकुंड रोड या फिर एनएचपीसी रेलवे अंडरपास का प्रयोग करना पड़ता है। वर्षा के दौरान एनएचपीसी रेलवे अंडरपास में काफी पानी भर जाता है। इस वजह से अंडरपास को बंद कर दिया जाता है।

इस कारण हजारों लोगों को परेशानी होती है। इस वजह से अन्य रेलवे पुलों पर भी वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। इसलिए अब इस कनेक्टिविटी के लिए बुढ़िया नाले पर पुल बनाने की योजना है। प्राधिकरण के एसडीओ प्रेम प्रकाश ने बताया कि मौके पर कुछ बिजली के खंभे हैं। एक अलाइमेंट तय होने के बाद अड़चनों को भी दूर किया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: फरीदाबाद में ग्रीनफील्ड-सेक्टर 45 कनेक्टिविटी के लिए बुढ़िया नाले पर बनेगा पुल, सर्वे का काम पूरा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com