Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

अरे ये क्‍या? कैंची धाम में हुई भारी बर्फबारी और आसपास के लोगों को नहीं लगी खबर! ये है सच

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/68218197-1769306582831_m.webp



इंटरनेट मीडिया में बर्फबारी से लकदक कैंची धाम की फोटो-वीडियो प्रसारित
फोटो
क्रासर
लोगों ने किए कमेंट एआई जनरेटेड फोटो-वीडियो से भ्रामकता न फैलाएं
इंटरनेट मीडिया में भ्रामकता फैलाने वालों को चिह्नित कर रही पुलिस

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का लोग गलत तरीके से इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे है। एआई फोटो-वीडियो अपलोड करके लोग इंटरनेट मीडिया में कभी भी कुछ भी डाल दे रहे हैं। जिससे सिर्फ भ्रामकता ही फैल रही है। नैनीताल और ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार को बर्फबारी होने के बाद इंटरनेट मीडिया में कैंची धाम की एआई जनरेटेड फोटो वीडियो डाली जा रही है। जिससे बाहरी पर्यटकों में भ्रामकता फैल रही है।

इंटरनेट मीडिया के कई प्लेटफार्म में भीमताल स्थित कैंची धाम और उसके आसपास बर्फ से लकदक एआई जनरेटेड फोटो-वीडियो डाली जा रही है। इंस्टाग्राम में एक यूजर ने इसी तरह की फोटो डाली है, जिसमें स्थानीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने कमेंट करके दो टुक कहा है कि एआई फोटो डालकर झूठ मत फैलाओं।

कैंची धाम में इस तरह की बर्फबारी नहीं होती है। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करके कहा कि बर्फ कैंची धाम में नहीं बल्कि भवाली, नैनीताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़ आदि स्थानों में गिरती है। वहीं तीसरे यूजर ने कहा कि फेंक फोटो इस तरह अपलोड मत करो।

वहीं इंटरनेट मीडिया में जागेश्वर धाम का भी एआई जनरेटेड फोटो अपलोड किया है। जिससे भ्रामकता फैल रही है। इधर, एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस का सोशल मीडिया लैब एक्टिव है। इंटरनेट मीडिया में बर्फबारी के फेंक एआई जनरेटेड फोटो वीडियो अपलोड करने वाले यूजर को चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस इन लोगों पर कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Today: वर्षा-बर्फबारी के बाद मौसम साफ, फिर ले सकता है करवट

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा में बर्फबारी के बाद शीतलहर, रात भर बारिश का चलता रहा दौर; अगले 24 घंटों में फिर पड़ेगी बर्फ

यह भी पढ़ें- Snowfall Photos: बर्फबारी से लकदक पिथौरागढ़ के पहाड़, दिखा बर्फ की चादर के ढके हिमालय का अद्भुत दृश्‍य
Pages: [1]
View full version: अरे ये क्‍या? कैंची धाम में हुई भारी बर्फबारी और आसपास के लोगों को नहीं लगी खबर! ये है सच

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com