deltin55 Publish time 4 day(s) ago

रोज कमाता था 20 लाख रुपये, डोल गया Amazon का मन,ऑफर ठुकराने पर चली ऐसी चाल कि सब हो गया चौपट


https://www.deltin51.com/url/picture/slot3829.jpg
नई दिल्‍ली. अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्‍लेटफार्म्‍स ने दुनियाभर में बहुत से लोगों को अपना बिजनेस स्‍थापित करने और चलाने में मदद की है. इनके सहारे बहुत से लोगों ने मोटा पैसा बनाया है और बना रहे हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन, अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसे प्‍लेटफार्मों पर अत्‍यधिक निर्भरता किसी के लिए कभी भी किसी को भी डुबो सकती है. ऐसा ही हुआ एक होम ऑर्गेनाइजर कंपनी के संस्‍थापक के साथ. किसी समय हर दिन 20 लाख रुपये की कमाई करने वाले इस शख्‍स का बिजनेस अमेजन के एक कदम के चलते डूब गया. मोटी कमाई करने वाला यह शख्‍स अब फिर से कुछ करने को हाथ-पैर मार रहा है.
Pages: [1]
View full version: रोज कमाता था 20 लाख रुपये, डोल गया Amazon का मन,ऑफर ठुकराने पर चली ऐसी चाल कि सब हो गया चौपट