मीरजापुर जिम कांड में अश्लील वीडियो और मतांतरण के आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज, बाहर भेजकर कमाई का है आशंका
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/jimmanta-1769310051328_m.webpएक खाते में एक से लेकर 25 लाख रुपये तक मिले हैं जमा। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। जिम आने वाली युवतियों व महिलाओं की ट्रेनरों व संचालकों द्वारा अश्लील फोटो व वीडियाे बनाने के मामले में पकड़े गए छह आरोपितों के बैंक खातों को पुलिस ने फ्रीज (सील) करा दिया है।
पुलिस को आशंका है कि आरोपित फोटो व वीडियो किसी दूसरी एजेंसी या पोर्न साइड पर भेजकर रुपये कमाने का काम कर थे। सभी के खातों को फ्रीज कराने के साथ ही पता लगाया जा रहा है कि इनके खातों में कहां-कहां से रुपये आए हैं। यह किन-किन व्यक्तियों द्वारा भेजे गए हैं। कहीं दूसरे प्रांत या किसी बड़े गिराेह से तो इनका संबंध नहीं है।
नगर में संचालित पांच जिम में आने वाली युवतियों व महिलाओं का ट्रेनरों पर अश्लील वीडियाे व फोटो बनाने के साथ ही उन पर मतांतरण का दबाव बनाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस अब तक नगर के नटवां मिल्लत नगर के माे. शेख अली आलम, गोसाई तालाब के फैजल, बरौंधा के जहीर, सुल्तानपुर चांदा क्षेत्र के प्रतापपुर कमैछा के रहने वाले सादाब व आयरन फायर के मालिक पक्कीसराय घंटाघर के फरीद अहमद तथा भदोही जिले के माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर जीआरपी में तैनात हेड कांस्टेबल गाजीपुर जनपद के बारा गांव के रहने वाले इरशाद खां को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
इरशाद खां को शुक्रवार को निलंबित भी कर दिया गया। पुलिस को आशंका है कि यह सभी फोेटो व अश्लील वीडियाे बनाकर किसी दूसरी एजेंसी या पोर्न साइड पर भेजते थे। इसके बदले इनको रुपये मिलते थे। फिलहाल इसकी पुलिस टीम जांच कर रही है। देहात कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मिश्र का कहना है कि आरोपितों की हर गतिविधियों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- मीरजापुर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से बालक की दर्दनाक मौत, भाई-बहन और मां झुलसीं
इनके भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और आर्यावर्त में मिले बैंक खातों को फ्रीज कराते हुए। एकाउंट को चेक किया गया तो उसमें एक लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक रुपये मिले हैं। आशंका है कि यह लोग जिम की आड़ में और कोई गलत कार्य कर रहे थे। जिससे इनको माेटी कमाई हो रही थी। फिलहाल इनके हर पहलू की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
Pages:
[1]