Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

नोएडा इंजीनियर मौत केस: साहस दिखाकर युवराज को बचाने उतरा था एक कर्मी, 10 सेकंड में आ गया था बाहर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Yuvraj-Mehta-1769309948084_m.webp

युवराज मेहता के पानी से भरे निर्माणाधीन बेसमेंट में गिरने के बाद रेस्क्यू का प्रयास करती टीम। फोटो- जागरण ग्राफिक्स



जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। Noida Engineer Death : सेक्टर-150 के टी प्वाइंट पर निर्माणाधीन बेसमेंट में भरे पानी में डूबकर हादसे का शिकार हुए इंजीनियर युवराज मेहता से जुड़ा घटना के समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कई लोगों की आवाजें आ रही हैं।

एक युवक बोल रहा है कि 20 फीट दल-दल है। बचाव दल के दो कर्मी बेसमेंट की दीवार पर खड़े नजर आ रहे हैं। वह रस्सी आदि बांधकर पानी में उतरने की तैयारी करते दिख रहे हैं। पुलिस की कई गाड़ियां खड़ी दिख रही हैं। एक कर्मी साहस दिखाते हुए लाइफ जैकेट पहन कर पानी में उतरते दिख रहा है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/25/template/image/Engineer-Yuvraj-Mehta-1769310103639.jpg

तभी आवाज आती है कि रस्सा भी बांध दो। कर्मी करीब पांच फीट अंदर जाकर 10 सेकंड में बाहर निकल आता है। यह भी आवाज आती है कि कितने लोग हैं और इनके पिता जी भी यहीं पर खड़े हैं। यह भी आवाज आ रही है कि दीवार खिसक रही है, सभी लोग दीवार पर खड़े हो हट जाओ।
शोकसभा का किया गया आयोजन

यूरेका पार्क सोसायटी में इंजीनियर युवराज मेहता की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा आयोजित की गई। आयोजन में आसपास की सोसायटियों के महिला- पुरुष, रिश्तेदार, करीबी और युवराज के दोस्त शामिल हुए। सभी ने युवराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें- पुलिस का दबाव और... चश्मदीदों के बयान से उलझी इंजीनियर के मौत की जांच, घंटों पूछताछ के बावजूद सवाल जस के तस

यह भी पढ़ें- इंजीनियर युवराज की मौत मामले में आरोपित बिल्डर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी, विदेश भागने की आशंका

यह भी पढ़ें- इंजीनियर युवराज को याद कर पिता बोले-जिम्मेदारों ने बेटे को भगवान भरोसे छोड़ा, दो घंटे करता रहा संघर्ष

यह भी पढ़ें- तीन शहर, एक पैटर्न और एक ही इंजीनियरिंग चूक; 90 डिग्री के मोड़ ने कहीं करोड़ों फूंकें तो कहीं जिंदगी छीन ली

यह भी पढ़ें- इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में नोएडा प्राधिकरण ने SIT को सौंपी 60 पेज की रिपोर्ट, अधिकारियों में बढ़ी बेचैनी
Pages: [1]
View full version: नोएडा इंजीनियर मौत केस: साहस दिखाकर युवराज को बचाने उतरा था एक कर्मी, 10 सेकंड में आ गया था बाहर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com