अगर पाकिस्तान ने किया टी20 वर्ल्ड कप का बायकॉट तो किस टीम को मिलेगी जगह? जानिए नाम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Pakistan-cricket-team-(15)-1769310956323_m.webpपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी धमकी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अब ये बात साफ हो गई है कि अगले महीने से भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम हिस्सा नहीं लेगी। बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर जाने के बाद पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के बायकॉट की धमकी दे रहा है। बांग्लादेश की जगह तो स्कॉटलैंड ने ले ली। अब सवाल है कि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है तो उसकी जगह कौन लेगा?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार को आधिकारिक एलान कर दिया है कि बांग्लादेश सात फरवरी से आठ मार्च के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा और उसकी जगह स्कॉटलैंड को मौका मिलेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत जाने से मना कर दिया था और अपने मैच श्रीलंका में आयोजित करने की मांग की थी जिसे आईसीसी ने सिरे से खारिज कर दिया था।
बांग्लादेश को मिला पाकिस्तान का साथ
बांग्लादेश को शुरू से इस मामले में पाकिस्तान का साथ मिला है। आईसीसी के फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था के फैसले की आलोचना की है। नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान भी हो सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हो और नाम वापस ले ले। नकवी ने कहा है कि वह पाकिस्तानी सरकार से बात कर टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के बारे में फैसला करेंगे।
क्रिकइंफो ने नकवी के हवाले से लिखा है, “वर्ल्ड कप को लेकर हमारा रुख वही होगा जो पाकिस्तानी सरकार हमें निर्देश देगी। प्रधानमंत्री इस समय पाकिस्तान में नहीं हैं। जब वह लौटकर आएंगे तो मैं अंतिम फैसले के बारे में बता पाऊंगा। ये सरकार का फैसला है। हम उनकी बात मानेंगे आईसीसी की नहीं।“
किस टीम को मिलेगी जगह
इसका मतलब है कि पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है। अगर पाकिस्तान बाहर होता है तो फिर एक नई टीम को एंट्री मिलेगी। अगर पाकिस्तान नहीं खेलता है तो फिर युगांडा को ग्रुप-ए में पाकिस्तान की जगह दी जाएगी। इस ग्रुप में भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स, अमेरिका की टीमें हैं। युगांडा ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था।
जब वर्ल्ड कप में किसी टीम को रिप्लेस करने की नौबत आती है तो फिर आईसीसी रैंकिंग देखती है और फिर फैसला करती है। स्कॉटलैंड के मामले में भी यही हुआ था जो इस समय आईसीसी रैंकिंग में 14वें स्थान पर है। युगांडा की टीम इस समय 21वें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 से हटेगा पाकिस्तान? बांग्लादेश के बाहर होने के बाद मोहसिन नकवी ने बताई सच्चाई; प्लान बी भी बताया
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 से बाहर हुआ बांग्लादेश, स्कॉटलैंड को ग्रुप-सी में मिली जगह; ICC का बयान आया सामने
Pages:
[1]