Smriti Mandhana को किया चीट, 40 लाख का फ्रॉड... Palash Muchhal ने आरोपों के बाद एक्टर पर ठोका मानहानि का मुकदमा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Palash-Muchhal-on-Smriti-Mandhana-Cheating-1769310232280_m.webpचीटिंग और फ्रॉड के दावे पर पलाश मुच्छल का पलटवार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर पलक मुच्छल के भाई और एक्टर-डायरेक्टर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से शादी टूटने की खबरों के बीच हाल ही में एक मराठी एक्टर ने उनको लेकर हैरान करने वाले दावे किए।
मराठी एक्टर विज्ञान माने ने पहले पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपये के फ्रॉड और फिर उन पर स्मृति मंधाना को चीट करने का आरोप लगाया। विज्ञान माने कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर स्मृति के क्लोज फ्रेंड बताए जा रहे हैं। उनके शॉकिंग स्टेटमेंट के बाद अब पलाश ने एक बड़ा कदम उठाया है।
पलाश मुच्छल ने आरोपों को बताया झूठ
पलाश मुच्छल ने विज्ञान माने के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इन आरोपों को खारिज किया और इसे झूठ बताया।
पलाश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर किए गए एक पोस्ट के जरिए कहा, “मेरे वकील श्रेयांश मिथारे ने सांगली के विज्ञान माने को मेरी प्रतिष्ठा और चरित्र को खराब करने के जानबूझकर इरादे से लगाए गए झूठे, अपमानजनक और अत्यधिक मानहानिकारक आरोपों के लिए 10 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है।“
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/25/template/image/Capture-1769311141266.JPG
यह भी पढ़ें- Palash Mucchal बिस्तर पर दूसरी औरत के साथ, स्मृति मंधाना मामले में बचपन के दोस्त का नया खुलासा; हुई थी पिटाई
पलाश मुच्छल पर क्या आरोप लगे?
पहले पलाश मुच्छल पर विज्ञान माने ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया और कहा कि पलाश ने उनसे फिल्म बनाने के लिए 40 लाख रुपये लिए थे लेकिन वापस मांगने पर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पलाश पर हैरान करने वाले आरोप लगाए। विज्ञान ने कहा था, “मैं तब वेडिंग सेलिब्रेशन (23 नवंबर 2025) में था, जब उन्हें दूसरी औरत के साथ बिस्तर पर रंगे हाथों पकड़ा गया। भयानक सीन था, भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने उन्हें पीटा। पूरा परिवार चोर है। मैंने सोचा था कि वह शादी करके सांगली में बस जाएगा लेकिन यह मेरे लिए उल्टा पड़ गया।“
यह भी पढ़ें- कौन है Palash Muchhal की जिंदगी में तूफान लाने वाले Vidnyan Mane? स्मृति मंधाना से है करीबी नाता
Pages:
[1]