धनबाद में सड़क सुरक्षा और मतदाता दिवस पर बनी विशाल मानव श्रृंखला, हजारों लोग हुए शामिल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Dhanbad-Human-Chain-1769313119451_m.webpमानव श्रृंखला के दौरान सड़क पर पदयात्रा करते धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार और अन्य।
जागरण संवाददाता, धनबाद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार सुबह रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, आईआईटी आईएसएम, बीसीसीएल, पूर्व मध्य रेलवे, मैथन पावर लिमिटेड, दामोदर वैली कॉरपोरेशन, टाटा स्टील, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, चैंबर ऑफ कॉमर्स, छात्र-छात्राओं समेत जिले के हजारों लोग शामिल हुए।
मानव श्रृंखला का शुभारंभ सुबह सात बजे हुआ। उपायुक्त आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार भी इसमें शामिल हुए और लोगों का उत्साह बढ़ाया। उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य जिलेवासियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी, सतर्कता और सामूहिक प्रतिबद्धता की भावना को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों तथा भारत सरकार और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत जनवरी माह में पूरे देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। धनबाद में इसे विशेष और ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया गया है, ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में व्यापक जागरूकता फैले और नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि जागरूकता बढ़ने से कई अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित इस मानव श्रृंखला के दौरान नए मतदाताओं को उनका ईपीआईसी कार्ड भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा, बलियापुर और टुंडी विधानसभा क्षेत्रों के एक-एक बीएलओ और एक-एक बीएलओ सुपरवाइजर को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
Pages:
[1]