deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

रामपुर में पराली से भरी ट्रॉली में लगी भीषण आग, हाईवे पर लगा लंबा जाम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/parali-fire-rampur-1769316150104_m.webp

रामपुर के टांडा में बादली में पराली की ट्राली में भड़कती आग।



जागरण संवाददाता, रामपुर। जनपद के टांडा क्षेत्र में टांडा मुरादाबाद मुख्य मार्ग पर पराली लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग भड़क उठी। चालक जलती हुई ट्रॉली को नगर से बाहर ले गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी ट्राली जल चुकी थी।
कई घंटे बाद हुई काबू, कई किमी लंबा जाम

बिलासपुर निवासी महेंद्र सिंह अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में पराली लेकर देर रात में मुरादाबाद के बेलवाड़ा स्थित राणा शुगर मिल लेकर जा रहा था। इसी बीच नगर के सदर बाजार में कोतवाली के पास किसी वाहन चालक ने उसकी ट्रॉली में आग लगने की जानकारी दी, किसान ने समझदारी का परिचय देते हुए ट्राली को आगे ले गया और कार वॉश सेंटर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली, बल्कि आग और भड़क गई। इसके बाद चालक ट्राली को आगे बादली पुल के पास ले गया।
पूरी तरह जल गई ट्रॉली

ट्रॉली से ट्रैक्टर हटाकर फिर से आग बुझाने का प्रयास किय। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घंटों बाद आग को काबू किया। इस बीच ट्रॉली पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने ट्रॉली जेसीबी से एक तरफ को हटवाकर रास्ता खोला। ट्रैक्टर व चालक बच गए। इस बीच खनन के वाहनों की कई किमी लंबी लाइन लगने से जाम लग गया। जो घंटो बाद ट्रॉली हटाने के बाद खुलने पर लोगों को राहत मिली।
Pages: [1]
View full version: रामपुर में पराली से भरी ट्रॉली में लगी भीषण आग, हाईवे पर लगा लंबा जाम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com