Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

चार साल बाद बागेश्वर के धरमघर में जोरदार हिमपात, देखने पहुंचे सैलानी; वाहन फंसे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/C-224-1-HLD1025-358217-1769317210551_m.gif

धरमघर में जोरदार हिमपात. Jagran



संसू, धरमघर। बागेश्वर के धरमघर में हुए हिमपात के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। पिथौरागढ़ तथा दिल्ली के लिए संचालित रोडवेज बसें अपने गंतव्य को रवाना नहीं हो सकीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कई स्थानों पर वाहन बर्फ में फंसे रहे, जबकि कुछ मार्ग पूरी तरह बंद हो गए। हिमपात के चलते बेरीनाग में आयोजित एनसीसी की परीक्षा देने से भी कई स्थानीय विद्यार्थी वंचित रह गए। छात्र सुबह से वाहनों का इंतजार करते रहे, लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के कारण परिवहन व्यवस्था ठप रही। धरमघर क्षेत्र में चार वर्ष बाद हुए इस हिमपात से लोग प्रसन्न हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बाजार में खड़े वाहन तक बर्फ की चादर से ढक गए।

भनकुला गांव में तीन फीट, बास्ती में डेढ़ फीट, शिखर क्षेत्र में साढ़े तीन फीट तथा धरमघर में लगभग 10 इंच तक हिमपात रिकार्ड किया गया। स्थानीय निवासी मदन सिंह ने बताया कि धरमघर-पिथौरागढ़ तथा धरमघर-दिल्ली रूट की रोडवेज बसें नहीं चल सकीं। मैक्स समेत अन्य निजी वाहन भी खड़े रहे। पांगरपाली और बालीघाट-धरमघर मोड़ पर सड़क पर अत्यधिक बर्फ जमने से यातायात पूरी तरह बंद हो गया, जिसके कारण बच्चों की एनसीसी परीक्षा छूट गई।

वहीं, स्थानीय निवासी परसीलाल वर्मा ने बताया कि वर्ष 2022 के बाद 2026 में हिमपात हुआ है और मौसम अभी और बर्फबारी के संकेत दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह हिमपात फसलों और पर्यावरण के लिए लाभकारी है। साथ ही क्षेत्र में पहुंचे पर्यटक भी बर्फबारी का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Weather Today: उत्तराखंड में रुकी बारिश और बर्फबारी का दौर, फ‍िर मौसम लेगा करवट और बढ़ेगी ठंड

यह भी पढ़ें- अरे ये क्‍या? कैंची धाम में हुई भारी बर्फबारी और आसपास के लोगों को नहीं लगी खबर! ये है सच
Pages: [1]
View full version: चार साल बाद बागेश्वर के धरमघर में जोरदार हिमपात, देखने पहुंचे सैलानी; वाहन फंसे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com