करनाल में ITI की छात्राओं से बदतमीजी पर कंडक्टर सस्पेंड और ड्राइवर बर्खास्त, वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया एक्शन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/haryana-bus-1769318173160_m.webpछात्राओं से बदतमीजी पर कंडक्टर सस्पेंड, चालक हटाया। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, करनाल। रोडवेज बस में छात्राओं के साथ बदतमीजी करने और घरौंडा नहीं उतारने पर विभाग ने चालक को हटा दिया है, जबकि परिचालक को सस्पेंड कर दिया है। पंचकूला डिपो की किलोमीटर स्कीम की बस पानीपत की तरफ जा रही थी।
इसमें करनाल से आईटीआई की छात्राएं घरौंडा के लिए चढ़ी थीं। चालक ने बस घरौंडा के बजाय पानीपत रोकी। इससे छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर छात्राओं ने वायरल कर दी थी।
रोडवेज के अधिकारियों ने परिचालक के निलंबन की पुष्टि की है। वायरल वीडियो के अनुसार, कुछ छात्राएं करनाल के पास आईटीआई से घरौंडा आने के लिए रोडवेज बस (एचआर 68 जीवी 7466) में चढ़ी थीं।
छात्राओं का आरोप है कि बस के अंदर जगह होने के बावजूद कंडक्टर ने उनके साथ रूखा व्यवहार किया। पास दिखाने पर बदसलूकी की। पंचकूला डिपो के महाप्रबंधक ने चालक बिजेन्द्र को तुरंत प्रभाव से हटाने और परिचालक अकबर अली को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं।
Pages:
[1]