cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

गोरक्षनगरी में 3,437 पटरी व्यवसायियों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड, यह लोग उठा सकेंगे पीएम स्वनिधि योजना का लाभ

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/pmswanidhi-1769318555544_m.webp

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरक्षनगरी में रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। जिले में अब तक 43,172 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है। प्रत्येक लाभार्थी को पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये का ऋण मिलने के आधार पर गोरखपुर जिले में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत अब तक 43.17 करोड़ रुपये समेत दूसरी और तीसरी किस्त के रूप में कुल 86.38 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की। इस योजना के अहम पहलू डिजिटल लेनदेन और औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था से गोरक्षनगरी का भी काफी जुड़ाव है। समय से ऋण भुगतान के साथ गोरखपुर के 3,437 लाभार्थी क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हो चुके हैं।

नियमित ऋण भुगतान और डिजिटल ट्रांजैक्शन के आधार पर इन लाभार्थियों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है। क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलने से छोटे दुकानदारों को भविष्य में बिना किसी जमानत के जरूरत के समय त्वरित वित्तीय सहायता मिल सकेगी।

पीएम स्वनिधि योजना ने शहर के स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे कारोबारियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। लाकडाउन के बाद प्रभावित हुए कारोबार को दोबारा खड़ा करने में यह योजना मददगार साबित हुई है। योजना के तहत न केवल आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराया गया, बल्कि समय पर भुगतान करने वालों को अगली किस्त में अधिक राशि और ब्याज सब्सिडी का भी लाभ मिला।

शहर मिशन प्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ने और क्रेडिट कार्ड सुविधा का लाभ दिलाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले समय में क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या बढ़ने से छोटे व्यापारियों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और वे मुख्यधारा की बैंकिंग व्यवस्था से और अधिक जुड़ सकेंगे।


20 से 50 दिनों तक नहीं लगेगा ब्याज
यह कार्ड उन्हीं लोगों को मिलेगा जो पहले से पीएम स्वनिधि योजना से जुड़े हैं, जिन्होंने दूसरा लोन समय पर चुका दिया है और तीसरे के लिए पात्र हैं या जो तीसरा लोन ले चुके हैं। वह इसके लिए पात्र हैं। इस कार्ड से छोटे कारोबारी अपने काम के लिए सामान खरीद सकते हैं। खर्च को ईएमआइ में बदल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कैशलेस तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड एक रुपे आधारित कार्ड है, जो सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है। इसकी शुरुआत 10 हजार रुपये की लिमिट से होगी, जिसे बाद में 30 हजार रुपये तक बढ़ाया जाएगा। 20 से 50 दिनों तक पैसा लौटाने पर कोई ब्याज नहीं देना होगा।
Pages: [1]
View full version: गोरक्षनगरी में 3,437 पटरी व्यवसायियों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड, यह लोग उठा सकेंगे पीएम स्वनिधि योजना का लाभ

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com