पांच कैटेगरी में एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए आवेदन करेगा MMUT, ओवरआल कैटेगरी में टाॅप-100 में था विश्वविद्यालय
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/mmmut-(1)-1769320251752_m.webpओवरआल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी कैटेगरी में आवेदन की हो रही तैयारी। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पिछले वर्ष मिली शानदार सफलता के बाद मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इस वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) रैंकिंग में और बेहतर स्थान पाने के लिए उत्साहित है। आवेदन की जोरशोर से तैयारी चल रही है।
विश्वविद्यालय इस बार भी पिछली बार की तरह पांच श्रेणियों में आवेदन करेगा और सभी श्रेणी में रैंकिंग सुधारने का हरसंभव प्रयास करेगा। पिछले वर्ष पहली बार विश्वविद्यालय को ओवरआल रैंकिंग में टाप-100 में स्थान बनाने में सफलता हासिल हुई थी।
एनआइआरएफ के लिए आवेदन की अंतिम तिथि छह फरवरी है। अंतिम तिथि से पहले पूरी क्षमता के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में विश्वविद्यालय प्रशासन जुटा है। आइक्यूएसी के निदेशक प्रो. वीएल गोले ने बताया कि इस सत्र में ओवरआल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी कैटेगरी में आवेदन किया जाएगा।
सभी श्रेणी में टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्स, रिसर्च पब्लिकेशंस, ग्रेजुएट आउटकम, आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी और परसेप्शन्स जैसे मानकों पर काफी काम किया गया है। ओवरआल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में पिछले वर्ष की कमियों को दूर करने पर काफी काम किया गया है।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur Weather Update: बादलों ने रोकी धूप की राह तो गिर गया गोरखपुर का पारा, तेजी से चढ़ेगा तापमान
विश्वविद्यालय ने पिछली बार भी इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी श्रेणी में आवेदन किया था लेकिन कोई स्थान नहीं मिला था। इस बार इन क्षेत्रों में काफी सुधारात्मक कार्य किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार इन दोनों श्रेणियों में भी स्थान बनाने में सफलता मिलेगी।
बीते वर्ष एनआइआरएफ में यह थी स्थिति
बीते वर्ष एनआइआरएफ रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने ओवरआल श्रेणी में 99वां स्थान हासिल किया था। सरकारी राज्य विश्वविद्यालय श्रेणी में 23वां, इंजीनियरिंग श्रेणी में 60वां, देश के सभी विश्वविद्यालय में 68वां और मैनेजमेंट श्रेणी में 83वां स्थान प्राप्त किया।
बीते वर्ष एनआइआरएफ रैंकिंग में हमारे विश्वविद्यालय ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करायी थी। इस बार कई क्षेत्रों में और सुधार किया गया है। पूरी उम्मीद है कि इस वर्ष विश्वविद्यालय और बेहतर प्रदर्शन करेगा। आवेदन को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निर्धारित तिथिि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
-
-प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमयूटी
Pages:
[1]