नार्को टेरर नेटवर्क की वित्तीय कड़ी ध्वस्त; सतनाम सिंह गिरफ्तार, SSOC ने सीमा पार मॉड्यूल उजागर किया
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/4A-1769323548285_m.webpSSOC मोहाली।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। इंटेलिजेंस आधारित एक बड़ी कार्रवाई में पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) मोहाली ने अंतरराज्यीय और सीमा-पार फैले नार्को-टेरर मॉड्यूल की एक अहम वित्तीय कड़ी का भंडाफोड़ करते हुए सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपित ने अपने बैंक खाते और यूपीआई आईडी का इस्तेमाल हेरोइन तस्करी से प्राप्त रकम को इधर-उधर भेजने के लिए किया।
इसका प्रयोग करके आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग की जा रही थी। यह पूरी साजिश पाकिस्तान में बैठे एक ड्रग स्मगलर के इशारे पर चल रही थी। प्रारंभिक जांच के मुताबिक यह नेटवर्क देश में भारी मात्रा में हेरोइन की सप्लाई, अवैध हथियारों की तस्करी और नवंबर 2025 में हरियाणा के सिरसा में हुए ग्रेनेड हमले से भी जुड़ा हुआ पाया गया है।
यह भी पढ़ें- कनाडा में भारतीय मूल के युवक की हत्या, बीच सड़क पर मारी गई गोली, पुलिस को गैंग वार का शक
अवैध कारोबार के लिए जुटाई गई रकम
नशे के अवैध कारोबार से जुटाई गई रकम को कई बैंक खातों और डिजिटल भुगतान माध्यमों के जरिए घुमाकर उसके असली स्रोत और उपयोग को छिपाया जाता था। SSOC की टीम ने खुफिया सूचनाओं, तकनीकी निगरानी और बैंकिंग लेन-देन की गहन पड़ताल के बाद इस पूरे वित्तीय नेटवर्क का पता लगाया। इसी कड़ी में सतनाम सिंह को दबोचा गया, जिसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने लालच में आकर अपने खाते और यूपीआई विवरण अपराधियों को सौंपे थे।
यह भी पढ़ें- श्री हरिमंदिर साहिब पहुंची हरसिमरत बादल; पंजाब सरकार पर गैंगस्टर राज कानून व्यवस्था स्वास्थ्य पर हमला
संदिग्ध खाते हो रहे फ्रीज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में और भी कई लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है तथा संदिग्ध खातों को फ्रीज किया जा रहा है। पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नार्को-टेरर के खिलाफ उसकी “जीरो टॉलरेंस” नीति जारी रहेगी और ऐसे सभी वित्तीय व लॉजिस्टिक नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पाक से संचालित आतंकी नेटवर्क पर एक्शन, शहजाद भट्टी का करीबी मोहाली से गिरफ्तार; अंबाला थाना ब्लास्ट केस में था शामिल
Pages:
[1]