deltin55 Publish time 4 day(s) ago

PM Narendra Modi in Kurnool News: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में कई अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया और जनता को संबोधित किया।


PM Narendra Modi in Kurnool News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल दौरे पर थे। यहां उन्होंने 13 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। आंध्र प्रदेश की ये योजनाएं उद्योग, बिजली, रेलवे सड़क रक्षा विनिर्माण, पेट्रोलियम पदार्थों से संबंधित हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीशैलम का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी थे।




प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ ही पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा जन्म दादा सोमनाथ की धरती गुजरात में हुआ। मुझे बाबा विश्वनाथ की धरती काशी की सेवा करने का अवसर मिला और आज मुझे श्रीशैलम का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।”
https://data.indianexpress.com/election2019/track_1x1.jpg



यह भी पढ़ें: ‘भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा’, ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?






प्रधानमंत्रीने कहा कि आंध्र प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की सफलता का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है। कांग्रेस सरकारों ने आंध्र प्रदेश की क्षमताओं की उपेक्षा करके पूरे देश को नुकसान पहुंचाया है, जो राज्य पूरे देश को आगे बढ़ा सकता था, वह अपने ही विकास के लिए संघर्ष कर रहा है। मुझे खुशी है कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में आंध्र प्रदेश की छवि बदली है।




यह भी पढ़ें: पीएम मोदी हमारे भाई की तरह’, धीरेंद्र शास्त्री बोले- कांग्रेस के साथ भी अच्छे संबंध






चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नई ताकत बन रहा है। आंध्र में विनिर्माण तेजी से बढ़ रहा है। निम्मलुरु में उन्नत नाइट विजन फैक्ट्री का उद्घाटन रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक और कदम है। यह फैक्ट्री नाइट विजन उपकरणों, मिसाइल सेंसर और ड्रोन गार्ड सिस्टम के निर्माण की भारत की क्षमता को बढ़ाएगी। यहां निर्मित उपकरण भारत के रक्षा निर्यात को भी बढ़ाएंगे।










पीएम मोदी ने कहा है कि हम ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय उत्पादों की शक्ति देख चुके हैं। मुझे खुशी है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने कुरनूल को भारत का ड्रोन हब बनाने का संकल्प लिया है। ड्रोन उद्योग कुरनूल और आसपास के क्षेत्रों में भविष्य की तकनीक से जुड़े कई नए क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देगा। मैंने अभी ऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन की अद्भुत क्षमता का जिक्र किया, जिसने दुनिया को चकित कर दिया। भविष्य में, कुरनूल ड्रोन क्षेत्र में एकशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।


https://www.deltin51.com/url/picture/slot2297.png


Pages: [1]
View full version: PM Narendra Modi in Kurnool News: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में कई अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया और जनता को संबोधित किया।