VIDEO: हापुड़ में चलती इलेक्ट्रिक कार बनी आग का गोला, नजारा देख कांप गए लोग
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Car-Fire-Hapur-1769324184404_m.webpकुराना टोल प्लाजा के पास इलेक्ट्रिक कार में आग लगने के बाद उठती लपटें। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक चलती इलेक्ट्रिक कार में अचानक भयंकर आग लग गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अमन खरबंदा अपनी महिंद्रा कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ी ( UP13U 7555) से बुलंदशहर से हापुड़ जा रहे थे, तभी कुराना टोल प्लाजा के पास उनकी कार में आग लग गई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के बाद आनन-फानन में लपटों में घिरे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार को रास्ते से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/25/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-25-at-12.09.39-PM-1769324259586.jpeg
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग इतनी भीषण थी कि दृश्य देखकर हाईवे से निकलने वाले लोगों का कलेजा कांप गया।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/25/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-25-at-12.04.41-PM-1769324268969.jpeg
आग किस वजह से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। विशेषज्ञों के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने के कारणों में शॉर्ट सर्किट, बैटरी की खराबी और ओवरहीटिंग शामिल हैं।
Pages:
[1]