मूर्ति विसर्जन के दौरान पोखर में डूबा युवक, मुजफ्फरपुर में इस घटना के बाद मचा कोहराम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Drown-muzaffarpur-1769325025077_m.webpअभय कुमार (प्रोफाइल फोटो ) और घटना के बाद जमा लोगों की भीड़।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Drowning News: शहर के आमगोला पड़ाव स्थित पोखर में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। रविवार को युवक का शव बरामद होने के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मिठनपुरा चर्च रोड गली नंबर तीन निवासी अभय कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान वह किसी कारणवश गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
Pages:
[1]