बस्ती-सिद्धार्थनगर हाईवे पर अब बनेंगे डिवाइडर, हादसों पर लगेगी लगाम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/roadgkp-1769325064495_m.webpबीते माह भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की हुई थी मृत्यु। सांकेतिक तस्वीर
स्कन्द कुमार शुक्ला, बस्ती। बस्ती से सिद्धार्थनगर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग बस्ती-रुधौली व बस्ती-असनहरा हाईवे पर आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं और बीते दिसंबर माह में हुए एक दर्दनाक हादसे, जिसमें पांच यात्रियों की असामयिक मृत्यु हो गई थी, सभी यात्री जियारत करने निजी बस से अजमेर जा रहे थे।
इस सड़क हादसे के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। यातायात पुलिस ने भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए इस हाईवे पर डिवाइडर (विभाजक) निर्माण का एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया है।
मालूम हाे कि पिछले दिनों बस्ती-सिद्धार्थनगर मार्ग पर दो वाहनों की सीधी भिड़ंत में पांच लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों और राहगीरों में भारी आक्रोश था। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि डिवाइडर न होने के कारण तेज रफ्तार वाहन अक्सर ओवरटेकिंग के दौरान नियंत्रण खो देते हैं और विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों से टकरा जाते हैं।
यातायात पुलिस के प्रभारी अवधेश तिवारी की ओर से प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसमें ब्लैक स्पाट की पहचान के लिए हाईवे के उन हिस्सों को चिंहित किया गया है जहां सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। दाेनों हाइवे पर पूरी लंबाई में या कम से कम संवेदनशील मोड़ों पर ऊंचा डिवाइडर बनाया जाए।
यह भी पढ़ें- बस्ती में पुलिस के हत्थे चढ़े 25-25 हजार के दो इनामी गैंगस्टर, धरपकड़ के लिए गठित थी स्पेशल टीम
जगह-जगह संकेतकों की स्थापना की जाए। मोड़ों और क्रासिंग पर रेडियम लाइट और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। रात के समय दृश्यता बढ़ाने के लिए स्ट्रीट लाइट्स का प्रावधान कर बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जाए।
एक नजर :
[*]मार्ग: बस्ती-रुधौली व बस्ती-असनहरा
[*]मुख्य कारण: अजमेर जा रहे पांच बस यात्रियों की मृत्यु के बाद सुरक्षा समीक्षा
[*]प्रस्तावित समाधान: चक्का डिवाइडर और लाइटिंग
[*]प्रसतावक: जनपद यातायात पुलिस, बस्ती
सड़क सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिना डिवाइडर वाले हाईवे पर हेड-आन कोलिजन (आमने-सामने की टक्कर) का खतरा 70 प्रतिशतअधिक रहता है। डिवाइडर बन जाने से न केवल वाहनों की गति नियंत्रित होगी, बल्कि लेन अनुशासन भी बना रहेगा। दो प्रमुख सड़क असनहरा व रुधौली पर डिवाइडर का प्रस्ताव संबंधित उच्चाधिकारियों को अनुमोदन के लिए भेजा जा रहा है। उम्मीद है कि बजट आवंटन के साथ ही जल्द ही धरातल पर काम शुरू हो जाएगा।
-
-प्रदीप त्रिपाठी सीओ यातायात, बस्ती
Pages:
[1]