LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में खुले रोजगार के दरवाजे, उत्तराखंड के युवाओं में उत्साह

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/jobs-1769325103799_m.gif

देहरादून में आयोजित रोजगार मेले में 253 युवाओं को दिए गए नियुक्ति पत्र. Concept Photo



जागरण संवाददाता, देहरादून। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 45 केंद्रों पर एक साथ रोजगार मेले आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से कुल 61 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

इसी क्रम में दून में आयोजित रोजगार मेले में भी 253 युवाओं को केंद्रीय सशस्त्र बलों व प्रतिष्ठित संस्थानों में नियुक्ति प्रदान की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपकर कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य से इस प्रकार के रोजगार मेलों की शुरुआत की गई है। चयनित युवाओं को पहले आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद उनकी तैनाती की जाएगी।

शनिवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के सीमाद्वार परिसर रोजगार मेला-2026 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) अजय टम्टा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर 253 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इनमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, डीएफएस, एफएसआइ, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (ऋषिकेश) एवं इसरो सहित विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित युवा शामिल रहे। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से नवनियुक्त युवाओं को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने नवनियुक्त युवाओं की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से विभिन्न विभागों में कार्यों में तेजी आई है, जिसके परिणामस्वरूप रोजगार मेला जैसी पहल से युवाओं को सरकारी सेवाओं में अवसर मिल रहे हैं। कार्यक्रम में कैंट विधायक सविता कपूर, उत्तरी सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक मनु महाराज, आनंद सिंह, आइपीएस बरिंदरजीत सिंह, उप महानिरीक्षक परमिंदर सिंह, सेनानी रिंकू थापा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- लेखा परीक्षक के पदों पर चयन रिजल्ट घोषित, आयोग की वेबसाइट पर ऐसे देखें परिणाम

यह भी पढ़ें- Rojgar Mela: बिहार के 450 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, पीएम मोदी बोले– विकसित भारत की नींव रख रहे हैं युवा
Pages: [1]
View full version: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में खुले रोजगार के दरवाजे, उत्तराखंड के युवाओं में उत्साह

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com