Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

हिमाचल में पर्यटकों की अश्लील हरकतों पर बवाल, मनाली में साड़ी उतारकर महिला ने किया डांस; वीडियो वायरल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Manali_news-1769325735703_m.webp

महिला का साड़ी उतारकर बर्फ में डांस करने का वीडियो वायरल।



जागरण टीम, मनाली/शिमला। हिमपात के बाद हिमाचल में पर्यटकों की आमद बढ़ी है। इस दौरान कुछ लोग हुड़दंग मचाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। मनाली में एक महिला का साड़ी उतारकर बर्फ में डांस करने का व शिमला में हरियाणा के युवक का कमीज उताकर दंड लगाने का वीडियो प्रसारित हो रहा है।

ऐसी हरकतों को लोग विकृत मानसिकता बता रहे हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट मीडिया में पर्यटन स्थलों पर कंटेंट क्रिएशन की सीमाओं और सांस्कृतिक मर्यादाओं को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

महिला का साड़ी उतारकर बर्फ में डांस करने का वीडियो दो दिन से प्रसारित हो रहा है। वीडियो मनाली का बताया जा रहा है, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कब का है और महिला ने इसे किस जगह बनाया है।

इंस्टाग्राम पर प्रसारित इस वीडियो में एक महिला को बर्फबारी के बीच आपत्तिजनक तरीके से रील बनाते हुए देखा गया है। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फिलहाल इस मामले में किसी भी तरह की आधिकारिक कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया कंटेंट, अभिव्यक्ति की आजादी और सार्वजनिक स्थानों की मर्यादा के बीच संतुलन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।

वहीं, राजधानी शिमला के रिज मैदान पर शुक्रवार को भारी हिमपात के बीच पर्यटकों की मस्ती का एक वीडियो चर्चा में रहा। हरियाणा के सोनीपत से आए एक युवक ने भारी हिमपात के बीच कमीज उतार दी थी। एक अन्य युवक वीडियो में दंड लगाता नजर आया। पर्यटक भारी बर्फ के बीच नाच रहे थे।
Pages: [1]
View full version: हिमाचल में पर्यटकों की अश्लील हरकतों पर बवाल, मनाली में साड़ी उतारकर महिला ने किया डांस; वीडियो वायरल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com