deltin55 Publish time 4 day(s) ago

यूट्यूब चैनल डीबी लाइव हुआ एक करोड़ी!


               

राजीव रंजन श्रीवास्तव-





DB Live आज 1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स का परिवार बन गया है. इस मुकाम तक हम अपने दर्शकों, सहयोगियों और शुभचिंतकों के अटूट विश्वास और स्नेह की वजह से पहुंचे हैं.



https://www.deltin51.com/url/picture/slot1995.jpg



सभी का दिल की गहराइयों से आभार और धन्यवाद





निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के रास्ते पर हमें आगे भी आपका साथ मिलेगा, यही उम्मीद है.




https://www.bhadas4media.com/wp-content/uploads/2025/10/db-live-1-528x1024.jpg








अमित नेहरा-





आजकल मैं जिस संस्थान में कार्यरत हूँ उसका नाम है देशबन्धु। देशबन्धु समाचार पत्र समूह के पूरे देश में सात संस्करण हैं यानी सात जगहों से प्रकाशित होता है। इसके अलावा इस समाचार पत्र समूह के हाइवे चैनल के नाम से तीन सांध्यकालीन संस्करण प्रकाशित हो रहे हैं।





लेकिन देशबन्धु जिस वजह से आजकल सबसे ज्यादा चर्चित है वह है डीबी लाइव चैनल। देशबन्धु के इस यू ट्यूब चैनल ने अपनी जनसरोकारी पत्रकारिता के चलते पूरे देश में अपनी धाक जमाई है।





आज इस डीबी लाइव के सब्सक्राइबरों की संख्या एक करोड़ (10000000) के पार हो गई है। एक निष्पक्ष खबरिया यू ट्यूब चैनल के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए देशबन्धु समाचार पत्र समूह के समूह सम्पादक व प्रकाशक श्री Rajeev Ranjan Srivastava सर वाकई बधाई के पात्र हैं। इन्हीं की कमरतोड़ मेहनत, ईमानदारी व साफगोई की बदौलत डीबी लाइव ने ये असम्भव लगने वाली उपलब्धि प्राप्त की है।





कामना है कि बहुत जल्द डीबी लाइव सब्सक्राइबरों के आंकड़े में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करे।




Pages: [1]
View full version: यूट्यूब चैनल डीबी लाइव हुआ एक करोड़ी!