LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

BSF का 18वां रोजगार मेला, केंद्रीय मंत्री ने कोलकाता में 100 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/BSF-Rojgar-Mela-1769327357414_m.webp

बीएसएफ द्वारा कोलकाता से सटे दिगबेड़िया में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर। फोटो - पीआइबी



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार के देशव्यापी 18वें रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत शनिवार को कोलकाता में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 100 युवा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय के तत्वावधान में कोलकाता से सटे मध्यमग्राम के दिगबेडिय़ा स्थित बीएसएफ कैंपस में आयोजित इस रोजगार मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर उपस्थित थे।

उन्होंने इस मौके पर बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आइजी) भूपेंद्र सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अपने हाथों से 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इसके अलावा शेष अभ्यर्थियों को वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इन अभ्यर्थियों का चयन बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआइएसफ, असम राइफल्स, बैंक सहित अन्य सरकारी विभागों में हुआ है।
हर हाथ को मिले रोजगार

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि कैसे हर हाथ को हम रोजगार के साथ जोड़ सकें और इसी क्रम में आज फिर से देशभर में 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से 61,000 से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। जिसमें हर विभाग से रोजगार के अवसर के साथ युवाओं को जोडने का प्रयास किया गया।

साल 2022 से रोजगार मेला का लगातार आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि इससे देश की युवा शक्ति को आगे बढने का अवसर मिलेगा। उन्होंने युवाओं से प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत व ईमानदारी से लोगों के लिए काम करने का आह्वान किया। अच्छे माहौल में यह कार्यक्रम हुआ।
2840 अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार के रोजगार मेले के लिए बंगाल से चयनित 2,840 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने की जिम्मेदारी दक्षिण बंगाल फ्रंटियर को सौंपी गई है। फ्रंटियर ने इनमें से 100 अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया था। जिन अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में आमंत्रित नहीं किया जा सका, उनको जल्द ई-मेल और डाक के माध्यम से नियुक्ति पत्र भेजे जाएंगे।
Pages: [1]
View full version: BSF का 18वां रोजगार मेला, केंद्रीय मंत्री ने कोलकाता में 100 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com