deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

मुंबई में 24 घंटे के भीतर कैसे पकड़ा गया प्रोफेसर का कातिल? मलाड से वसई तक पुलिस ने बिछाया जाल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Mumbai-Police-arrest-College-Professor-Killer-Omkar-Shinde-1769327484875_m.webp

मुंबई पुलिस ने पकड़ा प्रोफेसर का हत्यारा



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कॉलेज प्रोफेसर के कातिल ओंमकार शिंदे को पकड़ लिया है। शिंदे ने शनिवार, 24 जनवरी को मलाड रेलवे स्टेशन पर 33 वर्षीय प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

मुंबई पुलिस ने मलाड से वसई तक शिंदे को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मलाड रेलवे स्टेशन पर प्रोफेसर की हत्या

शनिवार को मलाड रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को एक मामूली सी बहस से हिंसा भड़क गई, जिसमें 27 वर्षीय युवक ओंमकार शिंदे ने 33 वर्षीय प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी।

प्रोफेसर और आरोपी शिंदे, दोनों एक ही लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे। ट्रेन जैसे ही मलाड रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, दोनों के बीच भीड़ भरे डिब्बे के दरवाजे से चढ़ने या उतरने के तरीके को लेकर झगड़ा हो गया।

प्रोफेसर और शिंदे के बीच कहासुनी काफी बढ़ गई। प्लेटफॉर्म पर उतरते ही शिंदे ने एक धारदार चाकू निकाला और प्रोफेसर आलोक सिंह के पेट में कई बार उस चाकू से वार किया। आलोक सिंह के खून से लथपथ होकर गिरते ही हमलावर स्टेशन की भीड़ में गायब हो गया।
कैसे पकड़ा गया कातिल?

बोरीवली गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने तुरंत ही इस मामले की जांच शुरू कर दी। इस जांच में स्टेशन के सर्विलांस नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया। हमले के तुरंत बाद CCTV फुटेज में एक सफेद शर्ट और नीली जींस पहना आदमी फुट ओवर ब्रिज से भागता हुआ दिखाई दिया।

इस विजुअल सबूत और टेक्निकल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके, पुलिस ने शिंदे को वसई में ट्रैक किया और यहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, \“इस हत्या की वजह ट्रेन से उतरने को लेकर बहस ही बताई गई है, लेकिन हम जांच कर रहे हैं कि क्या कोई पुरानी दुश्मनी थी या किसी और वजह से इतना हिंसक गुस्सा आया।\“ पुलिस ने बताया कि प्रोफेसर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब से भेजा गया कूरियर, मीट ग्राइंडर में छिपाकर रखा गया 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना जब्त

यह भी पढ़ें- DGCA का निर्देश और IndiGo ने छोड़े 717 स्लॉट्स, 16 एयरपोर्ट्स पर पड़ेगा असर; कम होंगी फ्लाइट्स
Pages: [1]
View full version: मुंबई में 24 घंटे के भीतर कैसे पकड़ा गया प्रोफेसर का कातिल? मलाड से वसई तक पुलिस ने बिछाया जाल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com