LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Die My Love On OTT: कब और कहां देखें जेनिफर लॉरेंस की साइकोलॉजिकल ड्रामा, Cannes में बटोर चुकी है तारीफ

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/nayanthara-(2)-1769328657474_m.webp

कांस में सराही गई Die My Love On



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लिन रामसे द्वारा डायरेक्टेड एक दिल दहला देने वाला साइकोलॉजिकल ड्रामा, \“डाई माई लव\“, हाल के समय की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक के तौर पर अपनी जगह बना चुका है। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 17 मई, 2025 को 2025 कांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसने प्रतिष्ठित पाल्मे डी\“ओर के लिए मुकाबला किया।

समीक्षकों ने ज्यादातर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया और जेनिफर लॉरेंस की दमदार, बेबाक परफॉर्मेंस को फिल्म का इमोशनल कोर बताया। उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में मोशन पिक्चर – ड्रामा कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन भी मिला। \“डाई माई लव\“ 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

यह भी पढ़ें- Champion on OTT: 7.5 IMDb रेटिंग वाली \“चैम्पियन\“ इस दिन ओटीटी पर हो रही है रिलीज, थ्रिल से भरपूर है कहानी
डाई माई लव की कहानी

डाई माई लव में ग्रेस (जेनिफर लॉरेंस) की कहानी है, जो अपने पति जैक्सन और अपने बच्चे के साथ मोंटाना के ग्रामीण इलाके में एक अकेले घर में रहती है। जो एक शांत घरेलू माहौल के रूप में शुरू होता है, वह धीरे-धीरे कुछ बहुत परेशान करने वाली चीज में बदल जाता है। यह फिल्म पोस्टपार्टम डिप्रेशन और इमोशनल आइसोलेशन के भारी बोझ को दिखाती है, जब ग्रेस मां बनने के बाद अपनी आजादी खोने से जूझती है। अपनी जिम्मेदारियों और आजादी की चाहत के बीच फंसी, वह एक परेशान करने वाली मनोवैज्ञानिक उलझन में फंस जाती है, जिससे सच्चाई और पागलपन के बीच की रेखा धुंधली हो जाती है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/25/template/image/nayanthara-(6)-1769328948650.png
कलाकार और किरदार

फिल्म में जेनिफर लॉरेंस ने ग्रेस और रॉबर्ट पैटिनसन ने उनके पति जैक्सन का किरदार निभाया है। कलाकारों में लेकिथ स्टैनफील्ड कार्ल के रूप में, निक नोल्टे हैरी के रूप में, सिसी स्पेसक पाम के रूप में, गैब्रिएल रोज जेन के रूप में, डेब्स हॉवर्ड मार्शा के रूप में, मार्कस डेला रोजा लाइफगार्ड के रूप में और सारा लिंड चेरिल के रूप में भी शामिल हैं।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/25/template/image/nayanthara-(5)-1769328956139.png

डाई माई लव को मार्टिन स्कोर्सेसी, जेनिफर लॉरेंस, जस्टिन सियार्रोची, मौली स्मिथ, थाड लकिनबिल, ट्रेंट लकिनबिल और एंड्रिया कैल्डरवुड ने ब्लैक लेबल मीडिया, सिकेलिया प्रोडक्शंस और एक्सीलेंट कैडेवर के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/25/template/image/nayanthara-(4)-1769328964407.png
कब और कहां देखें साइकोलॉजिकल फिल्म

यह फिल्म अब सिर्फ MUBI पर स्ट्रीम हो रही है। इसकी रिलीज की घोषणा करते हुए प्लेटफॉर्म ने X पर ट्रेलर शेयर किया और लिखा, \“जेनिफर लॉरेंस ने रॉबर्ट पैटिनसन के साथ एक शानदार, गोल्डन ग्लोब-नॉमिनेटेड परफॉर्मेंस दी है। लिन रैमसे की DIE MY LOVE अब सिर्फ MUBI पर स्ट्रीम हो रही है\“।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/25/template/image/nayanthara-(3)-1769328975311.png

यह भी पढ़ें- Patriot: मोहनलाल-ममूटी की फिल्म से Nayanthara का फर्स्ट लुक आउट, क्या है पॉलिटिकल थ्रिलर की कहानी?
Pages: [1]
View full version: Die My Love On OTT: कब और कहां देखें जेनिफर लॉरेंस की साइकोलॉजिकल ड्रामा, Cannes में बटोर चुकी है तारीफ

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com