सीतामढ़ी के बाजपट्टी में महिला व मासूम का शव बरामद, इलाके में मची सनसनी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Dead-body-1769329136690_m.webpपुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Sitamarhi Bajpatti News: जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पथराही गांव स्थित पोखर से रविवार को एक महिला और उसके मासूम बच्चे का शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
मृत महिला की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के नरहा गांव वार्ड संख्या चार निवासी राकेश राय की 30 वर्षीय पत्नी अंशु कुमारी के रूप में की गई है। वहीं मृत बच्चे की पहचान उनके एक वर्षीय पुत्र राकी कुमार के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। महिला और बच्चे की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
फिलहाल घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
Pages:
[1]