जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पार्षदों से लिया जाएगा सुझाव, प्रयागराज शहर के लोगों को मिलेगी राहत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Prayagraj-Jam-Relief-Corporators-Input-Sought-1769331835418_m.webpप्रयागराज में जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर आयुक्त ने पार्षदों से सुझाव मांगे हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। नगर निगम की ओर से सड़कें के किनारे वाहनों को खड़ा करने पर पार्किंग शुल्क लगाने की तैयारी की गई है। टेंडर प्रक्रिया निगम की ओर से शुरू कर दी गई है। अलगे वित्तीय वर्ष से सड़कें के किनारे वाहनों को खड़ा करने पर शुल्क लगने लगेगा। इस नए नियम का पार्षदों ने विरोध शुरू कर दिया है।
नगर आयुक्त ने पार्षदों से मांगा सुझाव
नगर आयुक्त साईं तेजा का कहना है कि वाहन खड़ा करने पर शुल्क नहीं लिया जाए और शहर में जाम की समस्या से भी लोगों को छुटकारा मिल जाए, इसके लिए पार्षदों को बेहतर सुझाव देना होगा। सुझाव अगर जनता और निगम के हित में रहेगा तो उसे पूरी तरह से लागू किया जाएगा।
सड़क किनारे सरफेस पार्किंग की योजना
नगर निगम ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। इसके तहत उन चौड़ी मुख्य सड़कों के किनारों पर ‘सरफेस पार्किंग’ (सतही पार्किंग) का निर्माण किया जाएगा, जहां अभी तक पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। 14 से 18 मीटर चौड़ी सड़कों पर सतही पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। इस व्यवस्था से लोगों को जाम से छुटकारा मिलने के साथ ही नगर निगम के आय में भी वृद्धि होगी।
सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़ा करते हैं लोग
दरअसल, प्रयागराज शहर का विस्तार तेजी से हुआ है, लेकिन उस अनुपात में पार्किंग सुविधाओं का विकास नहीं हो सका। प्रमुख व्यावसायिक इलाकों जैसे कटरा, तेलियरगंज, चौक, सिविल लाइंस, धूमनगंज, एलनगंज, सलोरी, टैगोर टाउन, जार्जटाउन और जानसेनगंज में अक्सर यह देखा जाता है कि लोग अपनी गाड़ियां सड़क के किनारे ही बेतरतीब ढंग से खड़ी कर देते हैं।
कई इलाकों में मल्टी लेवल पार्किंग को जगह नहीं
बेतरतीब सड़क किनारे वाहनों के खड़ा करने के कारण सड़कों की चौड़ाई कम हो जाती है और पीक आवर्स (व्यस्त समय) में यातायात काफी ज्यादा प्रभावित होता है। निगम प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि शहर में मल्टी-लेवल पार्किंग का निर्माण हो, लेकिन कई इलाके ऐसे हैं जहां कोई ऐसी जगह नहीं है जहां मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा सके। ऐसे में नगर निगम ने उपलब्ध खाली और चौड़ी सड़कों के किनारे सरफेस पार्किंग के रूप में उपयोग करने का एक व्यावहारिक समाधान निकाला है।
यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Hike : अभी दाम और बढ़ेंगे, 10 ग्राम सोना एक माह में 29 हजार रुपये बढ़ा, प्रति किलो चांदी में 1.32 लाख की तेजी
यह भी पढ़ें- प्रयागराज जंक्शन समेत सभी स्टेशनों पर \“वन-वे\“ सिस्टम खत्म, अब दोनों रास्तों से स्टेशन आ-जा सकेंगे यात्री
Pages:
[1]