cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

अल्मोड़ा-नैनीताल हाईवे पर क्वारब के पास पहाड़ी से गिरा भारी मलबा, एनएच 109 दो घंटे बंद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/almora-highway-1769332183929_m.webp

बारिश के बाद हुआ भूस्खलन, एनएच अधिकारियों ने हटवाया मलबा, यातायात हुआ सुचारू. Jagran



जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा–नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-109) पर क्वारब के समीप शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बारिश के बाद पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलवा और पत्थर सड़क पर आ गिरे। मलवा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

पूर्व दिवस क्षेत्र में हुई बारिश के चलते पहाड़ी कमजोर हो गई, जिससे भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई। अचानक सड़क पर मलबा आने से राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत फैल गई। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या वाहन क्षति की सूचना नहीं है, लेकिन मार्ग बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लोडर मशीन की मदद से सड़क पर गिरे मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मलबा पूरी तरह हटाया गया, जिसके बाद यातायात को आंशिक और फिर पूर्ण रूप से सुचारू कर दिया गया।

एनएच अधिकारियों ने बताया कि बारिश के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा में बर्फीली सड़क पर फिसली UP के पर्यटकों की ब्रेजा, 10 मीटर खाई में गिरी; पांच चोटिल

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा में अंकिता भंडारी न्याय रैली में महिला वकील से अभद्रता, मुकदमा दर्ज
Pages: [1]
View full version: अल्मोड़ा-नैनीताल हाईवे पर क्वारब के पास पहाड़ी से गिरा भारी मलबा, एनएच 109 दो घंटे बंद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com