Rajasthan RIICO Bharti 2026: राजस्थान में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, पात्रता एप्लीकेशन प्रॉसेस सहित पूरी डिटेल करें चेक
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Rajasthan-RIICO-Bharti-2026-1769332287192_m.webpRajasthan RIICO Vacancy 2026
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार भर्ती में शामिल होना चाहते वे रीको की ऑफिशियल वेबसाइट riico.rajasthan.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म प्रिंट करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2026 निर्धारित है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 98 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
पद का नाम
पदों की संख्या
कंपनी सचिव
1
सहायक नगर नियोजक
1
प्रोग्रामर
1
सहायक लेखधिकारी- द्वितीय
21
कनिष्ठ विधि अधिकारी
4
निजी सहायक ग्रेड द्वितीय
8
प्रारूपकार
8
कनिष्ठ सहायक
54
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10+2/ आर्किटेक्चर में डिग्री/ डिप्लोमा/ लॉ/ बीकॉम/ बीई/ बीटेक/ एमएससी आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र की गणना 7 मार्च 2026 को ध्यान में रखकर की जाएंगी।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की स्टेप्स
[*]फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक पोर्टल https://ibpsreg.ibps.in/riicosep25/ पर जाकर विजिट करें।
[*]इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करें।
[*]मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
[*]अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूरा कर लें।
[*]हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
[*]निर्धारित फीस जमा करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
[*]अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/25/template/image/Rajasthan-RIICO-Bharti-1769332613762.jpg
[*]Rajasthan RIICO Bharti 2026 Application Form
[*]नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एप्लीकेशन फीस
जनरल एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थी जो पोस्ट नंबर 1 से 6 तक के लिए अप्लाई करेंगे उनको 1000 रुपये, ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग को 750 रुपये, एससी- एसटी को 500 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा पोस्ट नंबर 7 एवं 8 के लिए जनरल अभ्यर्थियों को 700 रुपये, OBC/ EWS को 525, SC/ ST के लिए 350 रुपये निर्धारित है।
यह भी पढ़ें- RSSB Lab Assistant Vacancy 2026: राजस्थान में लैब असिस्टेंट पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 27 जनवरी से होंगे स्टार्ट
Pages:
[1]