कटिहार पुलिस ने ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा, भारी मात्रा में सोना-चांदी बरामद
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/C-415-1-BHL1082-425934-1769333748681_m.webpलाखों की चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा
संवाद सहयोगी, कटिहार। नगर थाना पुलिस ने न्यू मार्केट स्थित वर्मा ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी का 48 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरी गिरोह से जुड़े पांच शातिर आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गए आभूषण एवं नकदी बरामद की है।
आरोपितों के पास से करीब 1.300 किलोग्राम चांदी के जेवरात, लगभग 12 ग्राम सोने के आभूषण तथा 72 हजार 550 रुपये नकद बरामद किए हैं।
संगठित रूप से योजना बनाकर ज्वेलरी दुकानों में चोरी
गिरफ्तार आरोपित नूरूल आलम उर्फ नुरूल (निवासी बोगलागढ़), साहेब खान उर्फ शेख साहेब (निवासी बेरिया), सुंदर खान उर्फ मुन्ना (निवासी बैरगाछी), मु. तामिल राजा (निवासी अमदाबाद पश्चिम टोला) तथा औकार आलम (निवासी बेरिया) के रूप में की गई है। सभी आरोपित थाना अमदाबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह गिरोह संगठित रूप से योजना बनाकर ज्वेलरी दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि गिरोह के सदस्य पहले भी गोवा, बंगाल और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं। नूरूल आलम उर्फ नुरूल दिल्ली में चोरी के दो मामलों में जेल जा चुका है, जबकि साहेब खान उर्फ शेख साहेब बंगाल और गोवा में चोरी के मामलों में सजा काट चुका है। साहेब खान पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
बड़ी संख्या में चोरी के जेवरात बरामद
पुलिस ने आरोपित के पास चोरी के जेवरात 11 जोड़ी पायल, 54 अंगूठियां, 93 बिछिया, 32 लाकेट, छह चांदी की चेन, एक गले का सेट, मंगलसूत्र के चार लाकेट, 89 पतला सीट, सिक्के, चम्मच, पायल की छुनकी, एक आटो, चार मोबाइल फोन सहित सोने की एक जोड़ी कान बाली और एक सोने का चेन लाकेट बरामद किया है।
एसपी ने कहा कि 21 जनवरी को वर्मा ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें लगभग आठ किलो चांदी, 16 ग्राम सोने के जेवरात और 3.700 ग्राम शुद्ध सोना चोरी होने का दावा संचालक ने लिखित आवेदन में किया था। चोरी गई संपत्ति का अनुमानित मूल्य करीब 26 लाख 90 हजार रुपये आंका गया था।
Pages:
[1]