cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

खोरीपाकर अदौरी घाट पर बागमती नदी पुल को मिली मंजूरी, अयोध्या-जानकी धाम की घटेगी दूरी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Bagmati-Bridge-1769334745171_m.webp

शिवहर सांसद लवली आंनद एवं पूर्व सांसद आंनद मोहन ने किया निरीक्षण। (जागरण)



संवाद सहयोगी, पताही। बागमती एवं लालबकेया नदी के खोरीपाकर अदौरी घाट पर 20540 लाख के लागत से 3.2 किलोमीटर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होगा।

खोरीपाकर अदौरी घाट पर पुल निर्माण को लेकर सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद अभियंता प्रमुख पथ निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्रीय पदाधिकारी सरक परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय पटना को पत्र जारी कर वित्तिय वर्ष 2025 -26 में केंद्रीय सरक एवं अवसनचरा निधि से स्वकृति मांगी है।

पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया है। शिवहर सांसद लवली आंनद एवं पूर्व सांसद आंनद मोहन ने बागमती नदी के खोरीपाकर अदौरी घाट पर पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण किया । जहां ग्रामीणों ने मिठाई बांट एवं पटाखा फोड़ खुशी मनाई।
अयोध्या धाम से जनकी धाम की दूरी होगी कम

बागमती नदी के खोरीपाकर अदौरी घाट पर पुल निर्माण होने से अयोध्या धाम से जानकी धाम से दूरी कम हो जायेगी। जिससे अयोध्या से जानकी मंदिर पुरोना धाम जाने वाले पर्यटक को सुविधा मिलेगी। साथ ही सीतामढ़ी से मोतिहारी की दूरी कम हो जायेगी। लोगों को जाने में समय कम लगेगा।
पुल निर्माण को सांसद ने मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री से की मांग

बागमती नदी पर पुल निर्माण को लेकर शिवहर सांसद लवली आंनद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय पथ निर्माण एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से एवं लोकसभा के माध्यम से मांग किया था। जिसके बाद सरकार द्वारा पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है।
क्या कहती हैं सांसद

शिवहर सांसद लवली आंनद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय पथ निर्माण एवं परिवहन मंत्री नितीन गड़करी के प्रयास से पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है। जल्द ही राशि का आवंटन के होने के बाद पुल का शिलान्यास होगा।
Pages: [1]
View full version: खोरीपाकर अदौरी घाट पर बागमती नदी पुल को मिली मंजूरी, अयोध्या-जानकी धाम की घटेगी दूरी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com