IND U19 vs ZIM U19 Live Streaming: वैभव सूर्यवंशी सुपर-6 में छुड़ाएंगे छक्के, इस चैनल और एप पर देख पाएंगे मुकाबला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/vaibhav-suryavanshi-(31)-1769337376373_m.webpशानदार फॉर्म में चल रहे वैभव।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप 2026 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले अब समाप्त हो चुके हैं। भारतीय अंडर-19 टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीते। सभी ग्रुप की टॉप-3 टीमों ने सुपर-6 में जगह बनाई। इस स्टेज में 12 टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए जंग होगी।
सुपर-6 में भारतीय टीम की टक्कर पहले जिम्बाब्वे और फिर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टकराएगी। ऐसे में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे एक बार फिर एक्शन में नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं कि भारत अंडर-19 और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम की टक्कर कब और कहां होगी? साथ ही क्रिकेट प्रेमी टीवी और मोबाइल पर इस मैच को कैसे देख सकते हैं?
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल (IND U19 vs ZIM U19 Live Streaming)
भारतीय अंडर-19 टीम और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारतीय अंडर-19 टीम और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला 27 जनवरी, मंगलवार को खेला जाएगा।
भारतीय अंडर-19 टीम और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारतीय अंडर-19 टीम और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
भारतीय अंडर-19 टीम और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय अंडर-19 टीम और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस 12:30 बजे होगा।
भारतीय अंडर-19 टीम और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप के मुकाबले को टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय अंडर-19 टीम और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप के मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारतीय अंडर-19 टीम और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप के मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय अंडर-19 टीम और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप के मुकाबले को मोबाइल पर जियो हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं। मुकाबले से जुड़ी सभी खबरें और लाइव ब्लॉग आप दैनिक जागरण एप और वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं।
भारतीय अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेन्द्रन, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश पंगलिया, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।
जिम्बाब्वे अंडर-19
नथानिएल हलबंगाना, कुपकवाशे मुरादजी (विकेटकीपर), कियान ब्लिग्नौट, ध्रुव पटेल, सिम्बाराशे मुडजेनगेरेरे (कप्तान), ब्रैंडन सेन्जेरे, माइकल ब्लिग्नौट, लेरॉय चिवौला, तातेंदा चिमुगोरो, पनाशे मजाई, शेल्टन माजविटोरेरा, बेनी ज़ुजे, ब्रैंडन नदिवेनी, ताकुद्जवा मकोनी, वेबस्टर मधिधि।
यह भी पढ़ें- U-19 World Cup 2026 Points Table: वैभव सूर्यवंशी अब पाकिस्तानी गेंदबाजों की करेंगे कुटाई, इस दिन होगा महामुकाबला
यह भी पढ़ें- IND U19 vs NZ U19: बादल के बाद बरसे वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे, भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक
Pages:
[1]