बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में मार्च से शुरू होंगी स्नातक और पीजी परीक्षाएं, फरवरी में लगा ब्रेक
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/EXam-1769337886365_m.webpमैट्रिक- इंटर के कारण विश्वविद्यालय की परीक्षाएं प्रभावित, कालेजों में बने हैं केंद्र।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University exam: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में फरवरी महीने में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के कारण विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाओं पर लगभग ब्रेक लग गया है। स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों को भी परीक्षा केंद्र बनाए जाने से फरवरी में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की कोई बड़ी परीक्षा आयोजित नहीं हो सकेगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है। मार्च महीने से एक बार फिर परीक्षाओं का सिलसिला शुरू होगा। इस दौरान स्नातक से लेकर पीजी तक की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा मार्च में आयोजित करने की योजना है। फिलहाल विद्यार्थी सेकंड सेमेस्टर के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी परीक्षा अक्टूबर में पूरी हो चुकी थी। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इसी महीने तक इसका परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
वहीं, पीजी सेकंड सेमेस्टर का परिणाम अगले महीने जारी किए जाने की संभावना है। इसके बाद पीजी की आगामी परीक्षाओं का कार्यक्रम भी घोषित किया जाएगा। इसके अलावा दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की लंबित परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए हाल ही में परीक्षा फॉर्म भरवाए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम कुमार ने बताया कि जून तक सभी सत्रों को नियमित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार लगातार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
गौरतलब है कि स्नातक परीक्षाओं में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं, जिस कारण पांच जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं। वहीं पीजी में विद्यार्थियों की संख्या कम होने के कारण अब तक विश्वविद्यालय परिसर स्थित परीक्षा भवन में ही केंद्र बनाया जाता रहा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि समय पर परीक्षा और परिणाम जारी कर छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
Pages:
[1]