लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में हाथी ने किया हमला, एक बुजुर्ग की मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/elephant-1769340824919_m.webpहाथी के हमले में एक बुजुर्ग की मौत। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में हाथी के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, शिवपुर निवासी बृजमोहन सिंह (70) अपने मित्र हेमेंद्र सिंह कंडारी के साथ कोटद्वार रेंज के अंतर्गत सुखरो बीट की कक्ष संख्या दो में मवेशियों को चारे के लिए लेकर गए थे। जहां दोपहर करीब बारह बजे एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया।
हेमेंद्र किसी तरह जंगल से बाहर निकल कर आए और घटना की सूचना क्षेत्रीय लोगों को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। काफी तलाश के बाद जंगल में बृजमोहन का शव बरामद कर लिए गया है।
यह भी पढ़ें- वन्यजीव संरक्षण के रक्षक ही बने भक्षक, हाथी को काटकर 7 फीट गहरे गड्ढे में छिपाया; रेंजर निलंबित और ड्राइवर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- खेत में टस्कर हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तीन पशु चिकित्सकों के पैनल ने किया शव का पोस्टमार्टम
Pages:
[1]