यूपी बोर्ड जीव-विज्ञान का मॉडल पेपर, 23 फरवरी को होगी यह परीक्षा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/UP-Board-Exam-2026RR-1769341099668_m.webphttps://storage.googleapis.com/dev-cms-backend-media/2023-09-11/media/image/1694416257362-7aee3e77-1433-4143-8f65-087da432cf5f.pngmodel paper.pdf
यूपी बोर्ड जीव-विज्ञान की परीक्षा 23 फरवरी को होगी। यह 100 अंकों का महत्वपूर्ण पेपर है। शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि परीक्षा शुरू होते ही सबसे पहले पूरे प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़ें। परीक्षा शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं। इसके चलते परीक्षार्थी भी दिन रात तैयारियों में जुटे हुए हैं। कक्षा 12 की जीव-विज्ञान विषय की परीक्षा आगामी 23 फरवरी को दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे की पाली में होगी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं आगामी 12 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं। इसके चलते परीक्षार्थी भी दिन रात तैयारियों में जुटे हुए हैं। कक्षा 12 की जीव-विज्ञान विषय की परीक्षा आगामी 23 फरवरी को दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे की पाली में होगी। विषय की अच्छी तैयारी के लिए जीव विज्ञान विषय का पेपर जा रहा है। साथ विषय की बेहतर और सटीक तैयारी के लिए सनातन धर्म इंटर कालेज सदर वेस्ट एंड रोड के जीव-विज्ञान प्रवक्ता हरेंद्र कुमार महत्वपूर्ण सुझाव भी दे रहे हैं। उनके सुझाव पर अमल करके बोर्ड परीक्षार्थी जीव-विज्ञान विषय की परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं। उनका कहना है कि चित्र जीव विज्ञान की आत्मा है। इसलिए परीक्षा में अपने उत्तर के साथ चित्र साफ सुथरा एवं नामांकित बनाएं।
यहां से डाउनलोड करें जीव-विज्ञान विषय का मॉडल पेपर
समय-सीमा तय करके लिखें उत्तर
बोर्ड परीक्षा में बेहतर ढंग से प्रश्न पत्र हल करने के लिए यह जरूरी है कि सबसे पहले हम समय-सीमा तय करें। इसके बाद ही परीक्षा में लिखना शुरू करें। समय-प्रबंधन न करने पर परीक्षार्थियों को पूरा पेपर हल करने में परेशानी आ सकती है। अथवा कोई भाग छूट सकता है। जिसका खामियाजा परीक्षार्थी को उठाना पड़ सकता है। इसलिए हर प्रश्न के उत्तर के लिए समय सीमा तय करें। लंबे पैराग्राफ न लिख कर बिंदुवार उत्तर लिखें। अंत के 15 मिनट में उत्तरों का प्रश्न क्रमांक से मिलान करें और उत्तरों की सटीकता को जांच लें।
Pages:
[1]