चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव की काबिलियत पर उठाए सवाल, राजद को बताया एक परिवार की पार्टी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/chirag-1769341189180_m.webpचिराग पासवान(फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, जागरण। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आज राजद का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। एक तरफ जदयू मे उन्हें आपराधिक मामले का अभियुक्त बताया है तो दूसरी तरफ लोजपा(आर) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने उनके काबिलियत पर सवाल उठाया है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि, “...आरजेडी के ऐतिहासिक हार का क्या कारण था? मैं मानता हूं कि वह (तेजस्वी यादव) लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं, इसलिए पार्टी की कमान उनके हाथों में जाएगी... उन्हें इतना बड़ा पद दिया जा रहा है और इससे पता चलता है कि यह (आरजेडी) पार्टी सिर्फ एक परिवार तक ही सीमित है...“
तेजस्वी की काबिलियत पर उठाए सवाल
उन्होंने तेजस्वी की काबिलियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि,’ राजद को मिली ऐतिहासिक हार के बाद भी आप उन्हें इतने बड़े पद से नवाज रहे हो, लेकिन उन्हें ये पद तब मिलता जब उनकी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहता तो इस जिम्मेदारी को लेना उनका स्वाभाविक था। पर एक तरफ आप हार के बाद अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं।’
इसके साथ उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि,’ लंबे समय पर तक आपने मीडिया का सामना नहीं किया आपने कार्यकर्ता से मिले नहीं। उसके बाद हार की वजह से आपको इतना बड़ा पद दे दिया जाए तो ये दर्शाता है कि ये पार्टी सिर्फ एक परिवार की पार्टी है।’
Pages:
[1]