cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

ओवरटेक करने के चक्कर में कानपुर-इटावा हाई-वे पर पलटा राइस ब्रॉन ऑयल से भरा टैंकर, सुबह चार बजे हुआ हादसा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Auraiya-news-1769340905870_m.webp



संवाद सहयोगी, अजीतमल। ओवरटेक करने में किसी वाहन का कट लगने से कच्चा राइस ब्रान आयल से भरे टैंकर का पिछला हिस्सा कानपुर-इटावा हाईवे पर पलट गया। हादसा रविवार सुबह करीब चार बजे मुरादगंज के पास हुआ। गनीमत रही कि हादसे में दूसरे वाहन चपेट में नहीं आए, नहीं तो घटना बड़ी हो जाती। टैंकर के आगे की केबिन सुरक्षित होने से चालक
व क्लीनर बच गए। हालांकि, करीब दो घंटे तक लेन प्रभावित रही।

थाना कुदरकोट अंतर्गत ग्राम नगला जसोदा निवासी सुनील यादव टैंकर चालक है। कानपुर के दबौली निवासी प्रेम मिश्रा हेल्पर के साथ वह टैंकर में करनाल (हरियाणा) से कच्चा राइस ब्रान आयल लोड कर मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे। अनंतराम टोल प्लाजा क्रास करने के बाद वह अजीतमल से मुरादगंज के लिए हाईवे पर बढ़े तभी किसी अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से कट लग जाने से अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया।

यह भी पढ़ें- किशोरी के नाम से इंस्टाग्राम ID बनाकर अश्लील वीडियो किया वायरल, आरोपित, उसकी मां और दो बहनें नामजद

हाईवे के मेटल बीम से होकर सर्विस रोड पर पलटने पर पीछे आ रहे वाहन रुक गए। गनीमत रही कि सिर्फ टैंकर पलटा। आगे का केबिन नहीं। इस वजह से बड़ी अनहोनी टल गई। केबिन से बाहर आकर सुनील व प्रेम ने टैंकर के पलटे पीछे हिस्से को देख तेल टैंक पर नजर डाली। इस बीच हाईवे की पेट्रोल टीम पहुंची। टैंकर को सीधा कराने के लिए क्रेन की मदद ली गई। इस बीच इटावा से कानपुर जाने वाले वाहनों को धीरे-धीरे पास कराया गया। स्थिति सामान्य होने के बाद यातायात सुचारू हो सका।

दो बाइकों की भिड़ंत में एक घायल

गिरधारीपुर गांव निवासी 27 वर्षीय हेतराम बाइक से बाबरपुर बाजार आ रहे थे। बाबरपुर कस्बे में सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी बाइक जा भिड़ी। घटना में हेतराम घायल हो गए। उन्हें सीएचसी अजीतमल में राहगीरों ने भर्ती कराया। जहां के चिकित्सक ने हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। संस
Pages: [1]
View full version: ओवरटेक करने के चक्कर में कानपुर-इटावा हाई-वे पर पलटा राइस ब्रॉन ऑयल से भरा टैंकर, सुबह चार बजे हुआ हादसा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com