पुलिस मुलाजिम ने किया था मां बहन का कत्ल; फिल्मी अंदाज में हादसा दिखाने के लिए आग लगाई
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/12A-1769341193881_m.webpसंगरूर के रेस्ट हाउस में पत्रकारों को कत्ल मामले की जानकारी देते वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा, एसपी दविंदर अतरी, डीएसपी रूपिंदर कौर बाजवा।
जागरण संवाददाता, संगरूर। प्रॉपर्टी के विवाद में रिश्ते एक बार फिर तार-तार हुए। 17 जनवरी को दिड़बा के समीप सुलरघराट रजबाहे की पटरी पर कार में मां-बेटी की हुई मौत का मामला कोई सड़क हादसा नहीं, बल्कि फिल्मी अंदाज में सोची-समझी साजिश के तहत किया गया कत्ल निकला। पंजाब पुलिस के मुलाजिम ने अपनी मां समेत पुलिस मुलाजिम बहन का कत्ल कर कार को आग लगाई।
कत्ल करने के बाद लाशों को कार में डालकर सुलरघराट रजबाहे की पटरी पर कार पेड़ से टकराई। इसके बाद कार व मां-बहन की लाशों पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। पुलिस को 17 जनवरी की सुबह इस घटनाक्रम की सूचना मिली थी। पहली नगर में यह एक सड़क हादसा ही लग रहा था, लेकिन फारेंसिक टीम को मिले सबूतों व पुलिस द्वारा की गई गहनता से जांच-पड़ताल के बाद मामला कत्ल के रूप में सामने आया। पुलिस ने कत्ल को अंजाम देने वाले पुलिस मुलाजिम भाई को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी अनुसार पंजाब पुलिस की सीआईडी विंग में तैनात हैड कांस्टेबल 35 वर्षीय सरबजीत कौर निवासी मौड़ां अपनी कार में अपनी माता इंद्रजीत कौर 55 वर्षीय को रिश्तेदारी में गांव भाई की पिशौर छोड़ने के लिए सुबह घर से निकली थीं। माता को छोड़ने के बाद उन्हें अपनी ड्यूटी पर जाना था। रास्ते में सूलरघराट से गांव छाहड़ को जाने वाली सुलरघराट रजबाहे की पटरी सड़क पर उनकी कार में आग लग गई। हादसे में मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके जले हुए कंकाल कार के अंदर ही पाए गए थे।
यह भी पढ़ें- पंजाब में पतंग उड़ाते हुए 7 वर्षीय बच्चा छत से गिरा; गंभीर घायल, एम्स बठिंडा में भर्ती करवाया गया
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला संदिग्ध होने के चलते व इसे ट्रेस करने के लिए एसपी (आई) संगरूर दविंदर अत्री के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं। जांच उपरांत पुलिस ने गुरप्रीत सिंह निवासी मौड़ां को नामजद कर गिरफ्तार किया। गहन पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 16 जनवरी की रात की मध्यरात्रि को अपनी बहन सरबजीत कौर व माता इंद्रजीत कौर की हत्या की थी।
इसके बाद उसने शवों को कार में रखकर घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए कार को पेड़ से टकराया, फिर शवों व कार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उक्त केस में हत्या, सबूतों से छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं को जोड़कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी।
यह भी पढ़ें- बठिंडा में बसंत पंचमी बाद भी चाइनीज डोर का आतंक जारी, 14 वर्षीय युवक का गला कटा, अस्पताल में चल रहा इलाज
मंत्री बोले- अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा
उक्त जानकारी पत्रकारों से सांझी करते हुए वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड की गहनता से जांच करके मामले पर से पर्दा उठाया है। राज्य में ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब सरकार व पुलिस की ओर से प्रयास किया जाएगा कि दोषी को कड़ी से कड़ी यहां तक कि मौत की सजा दिलाई जाए।
यह भी पढ़ें- पंजाब के निहाल सिंह वाला में नाबालि भतीजे ने ताया की हत्या की; पुलिस ने शव कब्जे में लेकर की जांच शुरू
Pages:
[1]