Border-2 की शूटिंग के दौरान इस बात से बेहद डरे हुए थे Sunny Deol, बचने के लिए अपनाते थे ये तरीका
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/25/article/image/Sunny-(19)-1769344850019_m.webpबॉर्डर 2 के एक सीन में सनी देओल (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ओपनिंग डे से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। मूवी में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आए।
वहीं सनी देओल हर एक दिन नया वीडियो या तस्वीरें शेयर कर हमें शूटिंग के दौरान के शानदार बीटीएस दिखाते रहते हैं। हाल ही में सनी पाजी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें डायरेक्टर उनसे सवाल कर रहे हैं कि उन्हें बॉर्डर 2 का सबसे कठिन गाना कौन सा लगा। सनी देओल ने इसका बहुत ही मजेदार जवाब दिया।
यह भी पढ़ें- वेब सिनेमा पर गूंजा सनी देओल का डायलाग... हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा
सनी देओल ने शेयर किया वीडियो
एक्टर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो शूट खत्म होने के बाद टीम के साथ आराम से बैठे नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर अनुराग सिंह उनसे सवाल पूछते हैं कि आपको शूटिंग करते समय किस गाने में सबसे ज्यादा दिक्कत हुई।
View this post on Instagram
A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)
धीरे-धीरे शुरू करते थे शूटिंग
इस पर सनी देओल कहते हैं मेरे लिए सभी गाने मुश्किल थे। ये सुनते ही सब लोग हंसने लग जाते हैं। उन्होंने आगे हंसते हुए कहा कि कोई भी गाना जिसमें उन्हें डांस करना पड़ता है, वह अपने आप सबसे चुनौतीपूर्ण बन जाता था। मैं पूरी तरह से थक जाता था।“ सनी ने खुलासा किया कि वह अक्सर शुरुआत में ऐसे सीन्स की शूटिंग से बचते थे और इसके बजाय चुपचाप बैठकर ऑब्जर्व करने में समय बिताते थे। उन्होंने कहा, “मैं बीमार पड़ जाता था, बुखार आ जाता था, और फिर धीरे-धीरे शूटिंग शुरू करता था।“
सनी ने परम वीर चक्र से सम्मानित फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों के परिवार से भी मुलाकात की, जिनका किरदार बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ ने निभाया है। वही फीमेल लीड में फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें- Border 2 के मेकर्स ने वरुण धवन के ट्रोलर्स को लगाई फटकार, बोले- भूल गए ये वही एक्टर है...
Pages:
[1]